विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

कमिश्नर बस्सी ने CM केजरीवाल से की मुलाकात, बोले- 'हमने बेख़ौफ़, बेलाग अपनी बातें रखीं'

कमिश्नर बस्सी ने CM केजरीवाल से की मुलाकात, बोले- 'हमने बेख़ौफ़, बेलाग अपनी बातें रखीं'
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए उठाए गए कदमों के बारे में उन्हें जानकारी दी। उनकी मुलाकात AAP सरकार की ओर से दिल्ली पुलिस का नियंत्रण उसे सौंपे जाने की मांग उठाए जाने के बीच हुई है।

बस्सी ने कहा, 'हमने बेख़ौफ़, बेलाग अपनी बातें रखीं।' उन्होंने कहा, हमारी मुलाकात करीब एक घंटे तक चली और पुलिस द्वारा उठाए कदमों की मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

दिल्ली के कमिश्नर ने कहा, 'हमारी बात आत्मीय तरीके से हुई। मुख्यमंत्री को क़ानून-व्यवस्था की जानकारी दी।' उन्होंने कहा, हर अपराध की घटना एक चुनौती होती है और आनंद पर्वत केस भी हमारे लिए चुनौती ही है। बस्सी बोले, आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाना हमारा फ़र्ज़ है।

केजरीवाल ने दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में 19 वर्षीय लड़की की नृशंस हत्या के बाद बस्सी को तलब किया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है।

सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने बस्सी से महिलाओं के खिलाफ अपराध के लंबित मामलों की सूची लाने को कहा था। उनसे दर्ज मामलों की स्थिति और उन थाना प्रभारियों का ब्योरा भी पूछा गया था जिनका कार्यकाल पूरा होने के बाद भी उनका स्थानांतरण नहीं किया गया है।

बस्सी को बीट कांस्टेबलों की सूची और उन इंस्पेक्टरों की सूची लाने को भी कहा गया था, जिन्हें कभी एसएचओ नहीं बनाया गया। केजरीवाल से मुलाकात से पहले बस्सी ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की थी।

जंग से मुलाकात के बाद बस्सी ने संवाददाताओं से कहा, 'पुलिस हमेशा व्यवस्था के प्रति जवाबदेह होती है और किसी व्यक्ति के प्रति नहीं। हम सरकार के प्रति जवाबदेह हैं और उसके माध्यम से संसद के प्रति।' अनेक मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस के बीच गतिरोध बरकरार है।

पार्टी ने अपने दो विधायकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर पक्षपातपूर्ण रवैया रखने का आरोप लगाया है और कहा कि राजनीतिक दबाव में उसके विधायकों को निशाना बनाया जा रहा है।

बस्सी ने रविवार को कहा था कि वह केजरीवाल के साथ मुलाकात में पुलिस बल के कामकाज को लेकर बनी गलत धारणाओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।

इनपुट भाषा से भी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस आयुक्त, बी.एस. बस्सी, अरविंद केजरीवाल, महिला, दिल्ली पुलिस, कमिश्नर बस्सी, Delhi Police, Comissioner Bassi, CM Kejriwal, Arvind Kejriwal