लड़कियों को इमोशनली ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने वाले को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो 10 मार्च को एक सूचना के बाद उसे बिंदापुर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में मोहित ने सब कुछ उगल दिया. उसने पहले भी इसी तरह कई लड़कियों को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठे थे. 

लड़कियों को इमोशनली ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने वाले को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

Delhi Police से महिला ने की थी शिकायत

नई दिल्ली:

दिल्ली के बिंदापुर इलाके की पुलिस (Delhi Police) ने एक शख्स को गिरफ्तार किया, जो पहले लड़कियों से दोस्ती कर उनसे नजदीकी बढ़ाता था. फिर घर में किसी को बीमार बताकर लड़कियों को इमोशनली ब्लैकमेल (Blackmailing Girls) कर उनसे पैसे ऐंठता था

द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक, कुछ दिन पहले एक लड़की ने बिंदापुर थाने में एक लड़की ने शिकायत देकर बताया कि पिछले साल अक्टूबर के महीने में उसे लोन के सिलसिले में मोहित गोयल नाम का एक लड़का मिला. उसने पीड़ित से दोस्ती की और फिर मोहित अपने एक दोस्त शेंकी के साथ एक रेस्टोरेंट में मिला. उनकी दोस्ती हो गई.

एक दिन मोहित ने कहा कि उसका भतीजा बहुत बीमार है और उसे कैंसर हो गया है, कुछ पैसे चाहिए. मोहित की बात पर भरोसा कर पीड़ित ने कुछ पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए और कुछ कैश दिया. यही नहीं मोहित को 2 मोबाइल भी दिलवाए. जब पीड़ित ने अपने पैसे मांगे तो मोहित ने मनी ट्रांसफर के फ़र्ज़ी स्क्रीन शॉट्स भेज दिए. इसके बाद मोहित गायब हो गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो 10 मार्च को एक सूचना के बाद उसे बिंदापुर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में मोहित ने सब कुछ उगल दिया. उसने पहले भी इसी तरह कई लड़कियों को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठे थे.