दिल्‍ली: बुधवार की बारिश से नजफगढ़ ढ़ांसा बस स्‍टैंड की सड़क धंसी, मेट्रो का काम बाधित

सड़क धंसने से मेट्रो का काम बाधित हुआ है. राहत का काम चल रहा है, आसपास के इलाके को खाली कराया गया है.

दिल्‍ली: बुधवार की बारिश से नजफगढ़ ढ़ांसा बस स्‍टैंड की सड़क धंसी, मेट्रो का काम बाधित

सड़क के धंसने के कारण मेट्रो का काम भी प्रभावित हुआ है

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई जोरदार बारिश के चलते नजफगढ़ ढ़ांसा बस स्‍टैंड की सड़क धंस गई. यहां मेट्रो के तीसरे चरण का अंडर ग्राउंड काम भी चल रहा था. यहां ढ़ासा का अंतिम मेट्रो स्टेशन तैयार होने वाला था. सड़क धंसने से मेट्रो का काम बाधित हुआ है. राहत का काम चल रहा है, आसपास के इलाके को खाली कराया गया है. गौरतलब है कि मेट्रो के तीसरे चरण का काम द्वारका-नजफगढ़ से नजफगढ़ ढांसा तक चल रहा है.पिछले साल भी यहीं हादसा हुआ था.

VIDEO : दिल्‍ली में भारी बारिश के बीच सड़क से गिरा ट्रक

गौरतलब है कि साइक्लोन ताउते (Cyclone Tauktae) का असर के चलते दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार से ही मौसम ठंडा (Delhi-NCR Weather Update) चल रहा है और बुधवार को यहां जमकर बारिश हुई. दिल्ली में बुधवार की बारिश ने 70 साल पहले के रिकॉर्ड को दोहराया है. बारिश ने मई 1976 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी जमा हो गया है. बुधवार की रात 8.30 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 60 मिमी. बारिश दर्ज की गई. जिसने मई में एक दिन में 24 मई 1976 को दर्ज किए गए 60 मिमी बारिश के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट आई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में 70 साल बाद मई महीने में 23 डिग्री तापमान