विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

तकनीकी खराबी ने रोके दिल्‍ली मेट्रो के पहिए, बीच रास्‍ते में उतारे गए पैसेंजर

तकनीकी खराबी ने रोके दिल्‍ली मेट्रो के पहिए, बीच रास्‍ते में उतारे गए पैसेंजर
नई दिल्‍ली: राजधानी की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्‍ली मेट्रो के पहिए बुधवार शाम करीब सवा बजे के बाद व्‍यस्‍तम वैशाली-द्वारका रूट पर अचानक थम गए। वजह थी यमुना बैंक स्‍टेशन के पास एक ओएचई वायर में आई दिक्‍कत। इसके चलते लक्ष्‍मी नगर मेट्रो स्‍टेशन की तरफ जा रही एक मेट्रो ट्रेन बीच रास्‍ते में ही रूक गई।

ट्रेन के बीच रास्‍ते में ही रूक जाने की वजह से इसमें यात्री कुछ देर के लिए फंसे रह गए। इसके बाद दिल्‍ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) अधिकारियों ने ट्रेन में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला, जोकि पैदल चलते हुए वापस स्‍टेशन तक आ पाए। ट्रेन के बीच में रूक जाने की वजह से करीब 15 से ज्‍यादा ट्रेनें इस रूट पर जहां-तहां खड़ी हो गईं। इससे पूरे वैशाली-द्वारका रूट पर परिचालन बाधित हो गया और मुसाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हालांकि कुछ देर बाद डीएमआरसी ने इस खराबी को ठीक कर लिया गया, जिसके बाद मेट्रो परिचालन दोबारा से सामान्‍य हो सका। दरअसल, मेट्रो की ब्‍लू लाइन (लाइन 3/4) मेट्रो नेटवर्क के सबसे व्‍यस्‍त भागों में से एक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली मेट्रो, मेट्रो रेल, तकनीकी खराबी, दिल्‍ली मेट्रो वैशाली-द्वारका रूट, यमुना बैंक स्‍टेशन, दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, Delhi Metro, Metro Rail, Technical Failure, Delhi Metro Vaishali-Dwarka Route, DMRC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com