विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2015

दिल्ली सरकार का ऐलान, प्राकृतिक आपदा के वक्त दिल्ली में फ्री इलाज

दिल्ली सरकार का ऐलान, प्राकृतिक आपदा के वक्त दिल्ली में फ्री इलाज
अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो
नई दिल्ली: काठमांडू में आए भूकंप के बाद दिल्ली सरकार ने मंगलवार को ऐलान किया है कि प्राकृतिक आपदाओं के वक्त सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसके बाबत एक पत्र सभी अस्पतालों को भेज दिया गया है।

मंगलवार देर शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी जिलों के डीसी और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद फैसला किया गया कि दिल्ली सरकार अस्पतालों को पूरी तरह से भकंपरोधी बनाने के लिए रेट्रोफीटिंग का सहारा लेगी।

इसके लिए पूरी दिल्ली के 200 स्ट्रक्चरल इंजीनियर की मदद लेने पर विचार हो रहा है। यही नहीं सभी सरकारी अस्पतालों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि इमरजेंसी में चार दिन का पानी एकत्र करके रखा जाए।

साथ ही सभी जिलों में करीब 33 क्यूआरटी यानी क्विक रेस्पांस टीम भी बनाई जाएगी ताकि ऐसी आपदाओं से जल्दी निपटा जा सके। इसके अलावा छत्रसाल स्टेडियम में काडमांडू के भूकंप पीड़ितों को मदद के लिए कलेक्शन सेंटर भी बनाया गया है। जहां कोई भी जाकर राहत सामग्री दे सकता है। दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि चार लाख टेंट और 50 टन ड्राई फूड भिजवाया जाएगा। इसके लिए डिजास्टर मैनेजमेंट हेल्पलाइन 1077 को भी खोला गया है। जहां फोन करके दान देने वाले ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, भूकंप, दिल्ली में फ्री इलाज, Delhi Goverment, Arvind Kejriwal, Earthquake, Free Treatment
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com