विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

दिल्ली के नामी स्कूलों में फर्जी तरीके से दाखिला कराने वाली 20 साल की युवती गिरफ्तार

दिल्ली के नामी स्कूलों में फर्जी तरीके से दाखिला कराने वाली 20 साल की युवती गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें, तो गरीबों के कोटे में फ़र्ज़ी एडमिशन के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक 20 साल की लड़की को गिरफ्तार किया है। लड़की पर आरोप है कि उसने अपनी मां के साथ मिलकर दिल्ली के कई नामी स्कूलों में 50 से ज्यादा फ़र्ज़ी एडमिशन कराए, जिसकी एवेज में बच्चों के घरवालों से मोटी रकम वसूली गई।

सूत्रों का दावा है कि आरोपी लड़की एक कॉलेज में पढ़ रही है और उसकी मां फ़र्ज़ी एडमिशन करने वाले एक बड़े गिरोह की मुख्या है, जिसकी लंबे समय से तलाश जारी है। लड़की की गिरफ़्तारी से फ़र्ज़ी एडमिशन कराने वाले तीसरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अब तक इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

करीब 4 महीने पहले दिल्ली पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए फ़र्ज़ी एडमिशन को लेकर मामला दर्ज किया था और फिर जांच से यह खुलासा हुआ कि पिछले 2-3 सालों में 20  से ज्यादा नामी स्कूलों में 300 से ज्यादा फ़र्ज़ी एडमिशन हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली पुलिस, फर्जी एडमिशन, फर्जी एडमिशन रैकेट, Delhi, Delhi Police, Fake Admissions Racket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com