
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. चुनाव के परिणाम और रुझानों के अनुसार AAP 60 से अधिक सीटों पर जीत की और बढ़ रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के समय जमकर राजनीतिक बयानबाजी हुई थी. दिल्ली की राजनीति का सीधा असर बिहार में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव परिणामों पर पड़ने की संभावना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर के चुनाव लड़ा था. नीतीश कुमार ने स्वयं भी बिहारी मतदाताओं वाले क्षेत्रों में NDA प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था. चुनाव परिणाम आने के बाद सवालों का जवाब देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन शब्दों में जवाब दिया और कहा, "जनता मालिक है."
BJP सांसद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई, बोले- हम लोगों तक अपनी बात नहीं पहुंचा सके
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा था. दिल्ली के संगम विहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की साझा रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने दिल्ली सरकार से सवाल किया था कि पांच साल में क्या किया? सड़क की हालत जर्जर क्यों है? स्वास्थ्य सेवा बदहाल क्यों हैं? उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल से सवाल किया, "दिल्ली की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन आप सिर्फ झूठ बोलते रहे."
नीतीश ने केजरीवाल को उस बयान के लिए भी आड़े हाथ लिया जिसमें केजरीवाल ने बिहार के लोगों पर कटाक्ष किया था. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, "दिल्ली सबकी है." उन्होंने साथ ही दिल्ली सरकार की मुफ्त नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, "कहीं भी कुछ भी मुफ्त कर देने से जनता का भला नहीं होता है, इसका लाभ जनता को नहीं मिलता है. अगर जनता की हालत ठीक करनी हो तो उनकी स्थिति में सुधार करना होता है."
VIDEO:Delhi Results 2020: AAP की जीत पर दिल्ली की जनता को बहुत बधाई और धन्यवाद: आतिशी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं