
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को चुनौती दी कि अगर उन्हें लगता है कि यमुना नदी साफ है तो एक बार उसमें डुबकी लगाएं. दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'मैं अरविंद केजरीवाल को यमुना नदी में डुबकी लगाने की चुनौती देता हूं. अगर वह ऐसा करते हैं तो हम मान लेंगे कि अब यमुना नदी साफ है.'
साथ ही शाह ने कहा, 'मेरा केजरीवाल को सुझाव है कि उन्हें एक बार प्रयागराज जाकर गंगा नदी में डुबकी लगानी चाहिए, तब उन्हें पता लगेगा कि नदी को कैसे साफ रखा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा नदी को साफ करने की कोशिश की हैं.'
Delhi Election 2020: रैली में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- PM मोदी हैं 24 कैरेट गोल्ड, मत कीजिए शक
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार के सत्ता में आने से पहले दिल्ली जल बोर्ड को 178 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का फायदा हो रहा था. लेकिन जैसे ही यह सरकार सत्ता में आई तो सालाना 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने पांच साल पहले जो वादे किए थे, वे अभी तक पूरे नहीं हुए. उन्होंने वादा किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में 1000 स्कूलें और 50 नए कॉलेज खोले जाएंगे. इसके साथ ही दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया था. हमने पता किया तो 1.50 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से 1.25 लाख कैमरे केंद्र सरकार की ओर दिए गए फंड से लगाए गए हैं.'
गृहमंत्री का कहना है कि चुनाव से पहले केजरीवाल ने कहा था कि वह सरकारी बंगला और कार नहीं लेंगे, लेकिन वह सभी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं.
वीडियो: खबरों की खबर: चुनाव के दंगल में क्यों फिसल रही जुबान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं