बीजेपी ने सोमवार आधी रात को किरण बेदी को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया और उन्हें बीजेपी की पारंपरिक कृष्णानगर सीट से मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही ये साफ़ हो गया कि बीजेपी किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल के बीच कोई सीधी लड़ाई के पक्ष में नहीं है।
पिछले 24 घंटे में दिल्ली विधानसभा से संबंधित 10 बड़ी गतिविधियों पर डालते हैं एक नज़र...
1. बीजेपी की सीएम पद की उम्मीदवार घोषित होने के बाद किरण बेदी को आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के ज़रिए बधाई देते हुए खुली बहस की चुनौती दी है जिसके जवाब में किरण बेदी ने कहा है कि वे सदन में अरविंद केजरीवाल के साथ बहस करेंगी।
2. अरविंद केजरीवाल में एक अन्य ट्वीट में किरण बेदी से ये भी कहा कि, ''मैं आपको ट्वीटर पर फॉलो करता था पर आपने मुझे ब्लॉक कर दिया है, प्लीज़ मुझे अनब्लॉक कर मेरे साथ सार्वजनिक बहस करें।'' हालांकि अजय माकन ने बहस की चुनौती स्वीकार करने की बात कही है।
3. आम आदमी पार्टी के सदस्य कुमार विश्वास ने भी किरण बेदी पर निशाना साधा है, उन्होंने किरण बेदी की एक पुरानी ट्वीट को री-ट्वीट कर सवाल किया है कि आपको ओबामा और रोमनी का बहस देखना तो पसंद है लेकिन खुद बहस में शामिल होना नहीं, फिर आप कहती हैं- I dare..?
4. इससे पहले सोमवार देर रात बीजेपी संसदीय बोर्ड ने पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को 7 फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में संसदीय बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की।
5. किरण बेदी का नाम जा़हिर करने हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि किरण बेदी दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगी और खुद कृष्णानगर सीट से चुनाव लड़ेंगी। बीजेपी अध्यक्ष ने किरण बेदी को पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर किसी तरह के मतभेद से भी इंकार किया।
6. 65 वर्षीय बेदी एक पूर्व आईपीएस ऑफिसर हैं और समाजसेवी हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। वे बीजेपी की पारंपरिक सीट कृष्णानगर से चुनाव लड़ेंगी ताकि चुनाव प्रचार में ज्य़ादा से ज्य़ादा समय दे सके।
7. सोमवार रात को बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 62 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट के मुताबिक, किरण बेदी कृष्णानगर से चुनाव लडेंगी और नई दिल्ली से नूपुर शर्मा को अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ उम्मीदवार बनाया गया है।
8. बीजेपी द्वारा जारी किए गए लिस्ट में सतीश उपाध्याय का नाम शामिल नहीं है। उपाध्याय चुनाव नहीं लड़ेंगे, जबकि विनोद कुमार बिन्नी पटपड़गंज से और जगदीश मुखी जनकपुरी से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने 28 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है और 2 सीटें अकाली दल के लिए छोड़ी हैं।
9. बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ़ जिस युवा चेहरे को मैदान में उतारा है वो 30 वर्षीय नुपुर शर्मा है, जो लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स की छात्र रह चुकी हैं। नुपुर बीजेपी की यूथ विंग की सदस्य हैं और उन्होंने अपना पिछला चुनाव कॉलेज में लड़ीं थी।
10. आम आदमी पार्टी के अनुसार चार राज्यों में बीजेपी बिना मुख्यमंत्री उम्मीदवार के केवल प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर चुनाव लड़ती और शानदार प्रदर्शन भी किया, लेकिन दिल्ली में आकर आप ने उसको मजबूर कर दिया कि वह अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान करे जो एक तरह से उनकी जीत है। बेदी को कृष्णानगर से चुनाव लड़वाने के बीजेपी के फैसले को आप एक खराब फैसला मान रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं