दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Dy Cm Manish Sisodia) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के बीच दोस्ती होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पंजाब (Punjab) को केंद्र द्वारा प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्स 2019-20 में पहले स्थान पर रखा गया है. केंद्र द्वारा जारी यह रिपोर्ट पंजाब में स्कूलों (Punjab Schools) और राज्य की शिक्षा प्रणाली में कमियों को छिपाने के लिए है.
कांग्रेस के लिए रेड अलर्ट: सचिन पायलट ने दिल्ली में डाला डेरा, राजस्थान संकट के समाधान की मांग
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुछ दिन पहले मोदी सरकार ने देश भर के सरकारी स्कूल के सिस्टम पर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में मोदी जी ने पंजाब के स्कूल को बेहतर और दिल्ली के स्कूलों को खराब बताया है. मोदी जी और कैप्टन साहब की दोस्ती पंजाब में चुनाव से पहले चल रही है. कैप्टन साहब को मोदी जी का आशीर्वाद प्राप्त है. कैप्टन साहब को पिछले चुनाव में भी आशीर्वाद मिला था.
उन्होंने कहा कि जबकि पंजाब की आम जनता सरकार से पूछ रही है कि सरकारी स्कूल ठीक क्यों नहीं किए गए. थोड़े दिन बाद मोदी जी एक रिपोर्ट जारी कर कहेंगे कि पंजाब के अस्पताल बढ़िया हैं. मोदी जी और कैप्टन साहब की जुगलबंदी चल रही है ताकि बदहाली को छुपाया जा सके. हाल ही में पंजाब के सरकारी स्कूल में शराब की फैक्ट्री चलती पाई गई थी और पंजाब के सरकारी स्कूल को मोदी जी बेहतर बता रहे हैं. पंजाब में 800 सरकारी स्कूल बंद कराए गए हैं.
पंजाब के सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति के बारे में बताते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में न पढ़ाई हो रही है, न ही उनके बुनियादी ढांचे को सुधारने पर कोई काम किया गया है. लेकिन मोदी जी कैप्टन सरकार की नाकामियों पर अपनी रिपोर्ट के द्वारा पर्दा डालने का प्रयास कर रहे है. कैप्टन साहब के पिछले पांच साल के शिक्षा के क्षेत्र में नाकामी को छिपाने के लिए मोदी जी ने रिपोर्ट जारी की है.
सिसोदिया ने कहा कि कैप्टन सरकार ने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था का मज़ाक बनाकर रख दिया है और उसे और बदतर बनाने में मोदी जी पर्दे के पीछे से कैप्टन साहब को आशीर्वाद दे रहे है उनका समर्थन कर रहे है. रिपोर्ट आने के बाद से ही पंजाब सरकार लगातार विज्ञापन देकर अपनी पीठ थपथपा रही है और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी नाकामियों को मोदी जी की रिपोर्ट और विज्ञापनों के आड़ में छुपा रही है.
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए शैक्षिक सुविधाएं खराब हैं और माता-पिता अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजना पसंद करते हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) कांग्रेस शासित पंजाब में विपक्ष में है, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा भी पंजाब में विपक्ष की पार्टी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं