विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2015

CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फिर शुरू की एंटी करप्शन हेल्पलाइन

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में 50 दिन पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर केजरीवाल ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन 1031 को एक बार फिर से लॉन्च कर दिया।

अगर आपको कोई भी सरकारी कर्मचारी परेशान कर रहा है और काम करने के बदले घूस मांग रहा है तो, आप इस नंबर पर उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

2013 में 49 दिन की AAP सरकार ने बड़े जोर-शोर से यह सेवा शुरू की थी। लेकिन सरकार गिरने के साथ ही एंटी करप्शन हेल्पलाइन भी बंद हो गई थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बार फिर इस सेवा को शुरू कर दिया है।

भ्रष्टाचार से निपटने के लिए हेल्पलाइन शुरू करने का वादा आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र का एक अहम फीचर था। 24 घंटे चलने वाली इस सेवा के लिए खासतौर पर कुछ लोगों को ट्रेनिंग दी गई है। ताकि आसानी से हिन्दी और अंग्रेजी में लोगों की समस्याएं निपटाई जा सकें।

यही नहीं ये एग्जक्यूटिव लोगों को स्टिंग ऑपरेशन करने के तरीकों के बारे में भी बताएंगे। हेल्पलाइन पर आने वाली सभी फोन कॉल्स को सीरियस और नॉन सीरियस दो हिस्सों में बांटा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, एंटी करप्शन हेल्पलाइन 1031, Delhi Chief Minister, Arvind Kejriwal, Anti-Corruption Helpline 1031, AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com