नई दिल्ली:
एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के विधायक अपना वेतन भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने इस पर एक दांव खेला है। बीजेपी ने कहा है कि उसके विधायक केवल एक रुपये महीने के वेतन पर काम को तैयार हैं।
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के लिए कहा कि आप सच्चे मन से काम कीजिए और अगर आप दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पास करने को तैयार हैं, तो एक रुपये प्रति माह वेतन पर बीजेपी के तीनों विधायकों का समर्थन रहेगा और अगर उनको लगता है कि प्रस्ताव हमारी तरफ से आना चाहिए, तो हम सबसे पहले इस प्रस्ताव को पेश करेंगे।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम उनको याद दिला रहे हैं कि आप यहां सेवा भाव से आये थे, लेकिन अब आप यहां आकर हिसाब करने में लग गए हो। इसलिए आओ हम सब मिलकर जो भावना उन्होंने व्यक्त की थी, उस पर हम सब काम करें। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये मेरा अकेले का नहीं, ये हमारे विधायक दल का फैसला है दिल्ली बीजेपी का फैसला है।
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के लिए कहा कि आप सच्चे मन से काम कीजिए और अगर आप दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पास करने को तैयार हैं, तो एक रुपये प्रति माह वेतन पर बीजेपी के तीनों विधायकों का समर्थन रहेगा और अगर उनको लगता है कि प्रस्ताव हमारी तरफ से आना चाहिए, तो हम सबसे पहले इस प्रस्ताव को पेश करेंगे।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम उनको याद दिला रहे हैं कि आप यहां सेवा भाव से आये थे, लेकिन अब आप यहां आकर हिसाब करने में लग गए हो। इसलिए आओ हम सब मिलकर जो भावना उन्होंने व्यक्त की थी, उस पर हम सब काम करें। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये मेरा अकेले का नहीं, ये हमारे विधायक दल का फैसला है दिल्ली बीजेपी का फैसला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विजेंद्र गुप्ता, आप, बीजेपी, बीजेपी का खेला उल्टा दांव, विधायक वेतन, BJP, BJP's Played Opposite Stake, Delhi MLA Salaries, Vijender Gupta, AAP