विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

गाल पर पड़ा पानी का छींटा तो सैलून मालिक ने 20 साल के युवक की कैंची मारकर हत्या की

गाल पर पड़ा पानी का छींटा तो सैलून मालिक ने 20 साल के युवक की कैंची मारकर हत्या की
दिल्ली में युवक की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में महज पानी के छीटें चेहरे पर आ जाने को लेकर नाई की दुकान चला रहे दुकान मालिक ने एक युवक का मर्डर कर दिया. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब नाई की दुकान पर आए एक युवक ने अपने बाल संवारने के लिए सिर पर पानी मारा, जिसकी कुछ छींटे वहां पास में खड़े दुकान मालिक के चेहरे पर पड़ गए. बस फिर क्या था दोनों में बहस शुरू हो गई और फिर देखते ही देखते हाथा-पाई शुरू हो गई. हाथापाई में दुकान मालिक ने पास में रखी बाल काटने वाली कैंची युवक की छाती में दे मारी, जिसके चलते 20 वर्षीय पवन बुरी तरह से घायल हो गया. मौके पर खड़ी भीड़ व घायल के परिजनों ने दुकान मालिक के दोनों भाइयों की पिटाई कर डाली और पुलिस को फोन कर दिया.   

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पवन को समीप के ही अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पहुंचकर घायल पवन ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों भाइयों को भी भीड़ से छुटवाकर गिरफ्तार कर लिया और इन दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है. आरोपी का कहना है कि गुस्से में कैची मार दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, युवक की हत्या, नाई की दुकान में हत्या, Delhi, Murder, Barbers Stab Youth