विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2020

शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले के 'AAP कनेक्शन' पर बोले अरविंद केजरीवाल- दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है BJP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने BJP सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा 'आतंकवादी' कहे जाने को लेकर कहा कि मैं दिल्ली के लोगों पर यह फैसला छोड़ता हूं.

शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले के 'AAP कनेक्शन' पर बोले अरविंद केजरीवाल- दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है BJP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को दिल्ली पुलिस के द्वारा शाहीन बाग फायरिंग मामले पर किये गए खुलासे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस मुद्दे पर बयान दिया है. केजरीवाल ने संवाददाताओं से बात करते हुए कपिल गुर्जर के फोन में AAP नेताओं के साथ मिली तस्वीरों के बारे में कहा, "BJP दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है... अगर कपिल के ताल्लुकात AAP से हैं, उसे कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए... यह चुनाव से पहले उनका (BJP का) राजनैतिक स्टंट है..."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने BJP सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा 'आतंकवादी' कहे जाने को लेकर कहा कि मैं दिल्ली के लोगों पर यह फैसला छोड़ता हूं... अगर आप समझते हैं कि मैं आतंकवादी हूं, 8 फरवरी को 'कमल' का बटन दबाना, और अगर आप समझते हैं कि मैं दिल्ली, देश और लोगों के लिए काम किया है, तो 'झाड़ू' का बटन दबाना. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मुझे काफी ठेस पहुंची... मैंने कभी अपने परिवार या बच्चों के लिए कुछ नहीं किया, और खुद को देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया... IIT के मेरे 80 फीसदी बैचमेट विदेश चले गए... मैंने इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़ दी..."

आप नेता ने BJP द्वारा उन्हें 'हिन्दू-विरोधी' कहे जाने को लेकर कहा, "मैं कहां से 'हिन्दू-विरोधी' हूं...? मैं हनुमान जी का अनन्य भक्त हूं... मुझसे पूछा गया कि क्या मुझे हनुमान चालीसा याद है, मैंने कहा, हां, और सुना दी... अब BJP को उससे भी दिक्कत है..." साथ ही  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, "शाहीन बाग पर सबसे ज़्यादा फायदा इस वक्त BJP को हो रहा है... शाहीन बाग के अलावा उनके पास पूरे चुनाव में कोई नैरेटिव नहीं है..."

BJP की ओर से केजरीवाल को 'आतंकी' कहे जाने पर CM की बेटी बोलीं- ये गंदी राजनीति का नया स्तर

VIDEO:Shaheen Bagh Firing: कपिल गुर्जर के परिवार वालों ने कहा- हमारा किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: