
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना करीब 70,000 नए मामले सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1215 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 1.57 लाख के पार पहुंच गया है. यहां कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 11,271 पर पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में वायरस से 22 लोगों की जान गई है और राजधानी में COVID-19 से मरने वालों की संख्या 4,257 पर पहुंच गई है.
गुरुवार को जारी ताजा आंकडो़ं के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकवरी रेट 90.13 प्रतिशत हो गया है. एक्टिव मरीज़ 7.16 प्रतिशत हैं जबकि मृत्यु दर 2.7 फीसदी है. पिछले 24 घण्टे में 1059 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,41,826 लोग ठीक हो चुके हैं. होम आइसोलेशन में 5707 मरीज है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 17,004 (RT-PCR- 6010, एंटीजन- 10,994) टेस्ट हुए. दिल्ली में अब तक कुल 13,75,193 टेस्ट हुए.
इससे पहले, दिल्ली में हुए दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने गुरुवार को COVID-19 की स्थिति का पता लगाने के लिए किए गए दूसरे राउंड के सीरो सर्वे की रिपोर्ट (Sero Survey Report) जारी की है. इस रिपोर्ट में सामने आया है कि 29 फीसदी दिल्लीवासियों में एंटीबॉडी मिले हैं. यानी कि दिल्ली में लगभग 58 लाख लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है.
- पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1215 नए मामले, कुल मामले- 1,57,354
- पिछले 24 घण्टे में 22 मरीजों की मौत, कुल मौत का आंकड़ा- 4257
- पिछले 24 घण्टे में 1059 लोग ठीक, अब तक कुल 1,41,826 लोग ठीक
- कोरोना के एक्टिव केस- 11,271
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं