विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2018

देरी की वजह से 213 रेल परियोजनाओं की लागत 1.73 लाख करोड़ बढ़ी

रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे की कुल 213 परियोजनाओं में विभिन्न कारणों से देर हुई हैं. इन परियोजनाओं की कुल मूल लागत 1,23,103.45 करोड़ रुपये थी जो देरी की वजह से बढ़कर 2,96,496.70 करोड़ रुपये हो गयी है. यह कुल लागत में 140.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.

देरी की वजह से 213 रेल परियोजनाओं की लागत 1.73 लाख करोड़ बढ़ी
फाइल फोटो
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की देरी से चल रही 349 परियोजनाओं में से 213 रेल क्षेत्र से संबंधित हैं. इन विलंब वाली रेल परियोजनाओं की लागत में 1.73 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की अक्तूबर, 2017 की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

NDTV की खबर का असर: मौत के फाटक की जगह बनेगा अंडरपास, रेलवे ने कहा- नगर निगम मंज़ूरी दे

रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे की कुल 213 परियोजनाओं में विभिन्न कारणों से देर हुई हैं. इन परियोजनाओं की कुल मूल लागत 1,23,103.45 करोड़ रुपये थी जो देरी की वजह से बढ़कर 2,96,496.70 करोड़ रुपये हो गयी है. यह कुल लागत में 140.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. मंत्रालय ने अक्तूबर 2017 में भारतीय रेल की 350 परियोजनाओं की निगरानी की है. इनमें से 36 परियोजनाओं में 12 महीने से लेकर 261 महीने का विलंब हुआ है.

पीयूष गोयल बोले- मंदिर के मॉडल पर बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, VHP के डिजाइन में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं

रेलवे के बाद बिजली क्षेत्र में विलंब वाली परियोजनाओं के कारण लागत बढ़ने के सर्वाधिक मामले रहे हैं. सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा निगरानी की गयी कुल 126 परियोजनाओं में 43 में विलंब के कारण लागत 58,728.23 करोड़ रुपये बढ़ी है. इन 43 परियोजनाओं की मूल लागत 1,04,449.62 करोड़ रुपये थी जो बढ़कर 1,63,178.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. रिपोर्ट के अनुसार, इन 126 परियोजनाओं में से 64 में दो महीने से 136 महीने तक की देरी हुई है. 

VIDEO: पटेल नगर में मौत का फाटक!
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com