विज्ञापन
This Article is From May 28, 2018

रक्षा सचिव संजय मित्रा को DRDO प्रमुख की अतिरिक्त जिम्मेदारी

प्रख्यात वैज्ञानिक एस क्रिस्टोफर का डीआरडीओ के प्रमुख का कार्यकाल पूरा होने के बाद संजय मित्रा को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

रक्षा सचिव संजय मित्रा को DRDO प्रमुख की अतिरिक्त जिम्मेदारी
रक्षा सचिव संजय मित्रा को डीआरडीओ प्रमुख की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई.
नई दिल्ली: रक्षा सचिव संजय मित्रा को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई. प्रख्यात वैज्ञानिक एस क्रिस्टोफर का डीआरडीओ के प्रमुख का कार्यकाल पूरा होने के बाद संजय मित्रा को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें : सीनियर ब्‍यूरोक्रेट संजय मित्रा ने रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण किया...

कार्मिक मंत्रालय ने जारी एक आदेश में कहा कि योग्य प्राधिकरण ने मित्रा को तीन महीने के लिये रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (डीओडीआरडी) के सचिव तथा डीओआरडी के चेयरमैन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है. वह मंगलवार से अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे.

VIDEO : भारत ऐटमी परीक्षण के लिए तैयार, लेकिन करेंगे नहीं : DRDO


क्रिस्टोफर को पिछले साल मई में एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था. उनका विस्तारित कार्यकाल सोमवार (28 मई) को समाप्त हो गया. उन्हें मई 2015 में दो साल के लिए डीआरडीओ का महानिदेशक नियुक्त किया गया था.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: