विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2018

आतंकवाद से मुकाबले के लिए भारतीय सेना होगी और मजबूत, 2420 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स को मिली मंजूरी

नौसेना के निगरानी विमान पी 8आई की ट्रेंनिंग के लिए सॉल्यूशन और थल सेना के लिए संचार उपकरण खरीदे जाएंगे. 1949.32 करोड़ की लागत से नौसेना के पायलट के लिए सॉल्यूशन अमेरिका के बोइंग कंपनी से लिये जाएंगे.

आतंकवाद से मुकाबले के लिए भारतीय सेना होगी और मजबूत, 2420 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स को मिली मंजूरी
रक्षामंत्री ने नौसेना और थल सेना के लिये 2420 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स की मंजूरी दी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नौसेना के निगरानी विमान पी 8आई की ट्रेंनिंग के लिए सॉल्यूशन और थल सेना के लिए संचार उपकरण खरीदे जाएंगे. 1949.32 करोड़ की लागत से नौसेना के पायलट के लिए सॉल्यूशन अमेरिका के बोइंग कंपनी से लिये जाएंगे. इसके जरिये अब ट्रेनी पायलट को लाइव एयरक्राफ्ट के बजाय सिम्युलेटर पर ट्रेंनिंग दी जाएगी. इसीलिए सॉल्यूशन खरीदने का फैसला लिया गया हैं.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने सियाचिन में सैनिकों के साथ मनाया था दशहरा

इससे ट्रेनिंग में कम खर्च आएगा और आसान भी होगा.आपको ये बता दें कि नौसेना में समुंद्र में लंबी दूरी तक निगरानी करने के लिए 2013 से पी-8 आई विमान हैं. ये गहरे समंदर में गश्त लगा रही दुश्मन की पनडुब्बी का पता लगा पाने में भी सक्षम है. फिलहाल ऐसे आठ एयरक्राफ्ट हैं और चार नए लेने के लिए आर्डर दिये गये हैं. 

भारत-इस्राइल के बीच 50 करोड़ डॉलर की डील रद्द, अब DRDO बनाएगा स्‍पाइक एन्टी-टैंक मिसाइल

नौसेना के अलावा थल सेना के लिए 470 करोड़ की लागत से अपग्रेड संचार उपकरण भी लिए जाएंगे ताकि सेना आतंकियो के पास मौजूद अत्याधुनिक संचार उपकरण से मुकाबला कर पाए . इससे पहले दो जनवरी को वायुसेना के लिए स्मार्ट बम और नौसेना के लिए बराक मिसाइल खरीद के लिए भी मंजूरी दी गयी थी.

इस संचार प्रणाली को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगाए जाने की संभावना है. नौसेना के पी8आई एंटी-सबमरीन युद्ध विमान के सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण समाधान पर मंत्रालय ने कहा कि यह अभ्यास समाधान आई-8आई विमान और मिशन प्रणालियों की तरह ही है. यह भारतीय नौसेना को प्रशिक्षित करने और पी-8आई में विमान से जुड़े मिशनों का अभ्यास करमे में मदद करेगी.

VIDEO: 2019 में वायुसेना को मिलने लगेंगे विमान


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: