विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2016

अब डीडीसीए ने किया केजरीवाल और कीर्ति आज़ाद पर 2.5 करोड़ का दावा

अब डीडीसीए ने किया केजरीवाल और कीर्ति आज़ाद पर 2.5 करोड़ का दावा
दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली क्रिकेट संघ ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के सांसद कीर्ति आज़ाद पर 2.5 करोड़ रुपयों का मानहानी का दावा ठोक दिया है।

डीडीसीए के कोषाध्यक्ष रविन्द्र मनचंदा ने जानकारी देते हुए कहा, 'डीडीसीए के खिलाफ़ आपत्ति‍जनक और मनगढंत टिप्पणियां करने की वजह से हमने अरविंद केजरीवाल और कीर्ति आज़ाद पर 2.5 करोड़ रुपये का दावा करने का फैसला किया है।'

डीडीसीए ने कहा कि पैसों की गड़बड़ी का मामला हो या फिर टीम में चयन की बात हो, जो भी टिप्पणियां इन दोनों शख्स ने की हैं उससे डीडीसीए की छवि को धक्का लगा है और संस्था हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकती।

इससे पहले अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल और 5 अन्य के खिलाफ़ 10 करोड़ रुपये का मानहानी का दावा किया हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीडीसीए, अरविंद केजरीवाल, कीर्ति आजाद, मानहानी का दावा, DDCA, Arvind Kejriwal, Kirti Azad, Defamation Suits
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com