विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2014

डीडीए हाउसिंग स्कीम में 25,000 लोगों की लगी लॉटरी

नई दिल्ली:

दिल्ली में आशियाने का सपना संजोये साढ़े दस लाख लोगों के इंतज़ार की घड़ियां ख़त्म हो गई हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की हाउसिंग स्कीम 2014 का लकी ड्रॉ खत्म हो गया है, जिसमें 25,000 से अधिक लोगों को फ्लैट मिला। ये नतीजे अब वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। वहीं लॉटरी में नाम नहीं आने पर अन्य लोग निराश दिखे।

महत्वाकांक्षी योजना में विभिन्न श्रेणियों में 25,040 फ्लैट हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी में हैं। योजना के तहत 10 लाख आठ हजार 985 लोगों ने आवेदन किए थे जो एजेंसी के इतिहास में सर्वाधिक है।

डीडीए के उपाध्यक्ष बलविंदर कुमार ने कहा, 'दस लाख आठ हजार 985 आवेदन मिलने के बावजूद रिकॉर्ड 40 दिनों के अंदर ड्रॉ समाप्त हो गया।'

दिल्ली हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश मंजू गोयल, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर के महानिदेशक महेश चंद्रा और आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर अंशुल कुमार की देखरेख में ड्रॉ हुआ ।

बलविंदर कुमार ने कहा, 'सामान्य श्रेणी के आवेदकों को मांग सह आवंटन पत्र सौंपा जाएगा और आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को उनके दस्तावेजों के सत्यापन के बाद यह पत्र सौंपा जाएगा।'

डीडीए उपाध्यक्ष ने कहा, 'हर आवंटी को आईडी और पासवर्ड मुहैया कराया जाएगा जिसके माध्यम से वह स्थिति को देख सकेगा। आवंटियों को एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा।'

ड्रॉ नियत समय पर सुबह साढ़े 11 बजे डीडीए मुख्यालय में शुरू हुआ और और दो घंटे के अंदर समाप्त हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीडीए, दिल्ली विकास प्राधिकरण, डीडीए का ड्रॉ, दिल्ली, DDA, DDA Draw, DDA Housing Scheme, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com