26/11 मुंबई आतंकी हमले में आरोपी बनेगा डेविड हेडली : सत्र न्‍यायालय का फैसला

26/11 मुंबई आतंकी हमले में आरोपी बनेगा डेविड हेडली : सत्र न्‍यायालय का फैसला

आतंकी डेविड हेडली का फाइल फोटो...

मुंबई:

आतंकी डेविड हेडली 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला मामले में आरोपी बनेगा। मुंबई सत्र न्यायलय ने मुंबई पुलिस की याचिका पर यह फैसला सुनाया। मुंबई पुलिस ने 8 अक्टूबर को सत्र न्यायाधीश जीए सानप की अदालत में अर्जी दायर कर हेडली को मामले में आरोपी बनाने की मांग की थी।

पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने पूछा था कि हमलों में हेडली की भूमिका साबित होने के बावजूद पुलिस ने उसे आरोपी क्यों नहीं बनाया था। फैसले के बाद विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा 'हेडली एक साजिशकर्ता है। कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए कहा है कि 10 दिसंबर को वीडियो लिंक के जरिये उसे कोर्ट में हाजिर किया जाए।'

जज ने कहा, अमेरिका के इलिनॉय के उत्तर पूर्व स्थित अमेरिकी जिला अदालत के जरिये हेडली को 10 दिसंबर को इस अदालत के समक्ष हाजिर होने के लिए समन जारी किया जाए।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेडली ने 2006 और 2008 के बीच कथित तौर पर पांच बार भारत का दौरा किया तथा इस दौरान वह ताज होटल, ओबरॉय होटल तथा नरीमन हाउस जैसे उन कई स्थानों पर गया एवं वीडियो फुटेज बनाई, जिनको आतंकवादियों ने 26 नवंबर, 2008 को निशाना बनाया था। मुंबई के प्रमुख स्थानों पर हेडली की ओर से टोह लिए आने के आधार पर ही लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया। (इनपुट भाषा से)