विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2014

दिल्ली में स्कूल प्रिंसिपल की बेटी घर में मृत मिली

नई दिल्ली:

दक्षिण दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल के प्रिंसिपल की 29-वर्षीय बेटी गुरुवार सुबह विद्यालय परिसर में स्थित अपने पिता के अधिकारिक आवास पर मृत पाई गई।

परिवार के सदस्यों ने उसे अपने कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक एक निजी कंपनी में काम करती थी और वह अपने पिता के साथ रहती थी।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिला है कि लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। फॉरेंसिक दल के घटनास्थल से परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लड़की ने की खुदकुशी, दिल्ली में खुदकुशी, Delhi Suicide, Delhi Woman Suicide, Woman Found Hanging
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com