विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2015

MP: बहू ने ससुर के खिलाफ दर्ज करवाया रेप का मामला

इंदौर:

इंदौर पुलिस ने 55 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ अपनी बहू के साथ कथित तौर पर रेप का मामला दर्ज किया है। यहां को लसुड़िया पुलिस थाने के प्रभारी प्रदीप सिंह राणावत ने गुरुवार को बताया कि अरण्य कॉलोनी में रहने वाली 25 वर्षीय महिला की शिकायत पर गुना जिले के कोतवाली पुलिस थाने में उसके ससुर विजय कुशवाह (55) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। गुना पुलिस ने जांच के लिए मामला लसुड़िया पुलिस थाने को सौंपा है।

उन्होंने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि गुना से विवाह कर इंदौर आई नवविवाहिता को उसका पति पंसद नहीं करता था। पति उसे चाहने लगे इस हेतु विशेष पूजा के बहाने ससुर ने घर के अन्य सदस्यों की अनुपस्थिति में महिला के साथ नवंबर 2013 से कई बार कथित रूप से रेप किया।

राणावत ने बताया कि ससुर की हरकतों से तंग आकर पीड़िता अपने मायके गुना चली गई और वहां कोतवाली पुलिस थाने में ससुर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंदौर, पुलिस, रेप, Daughter-in-law, ससुर, Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com