
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ देवबंद का फतवा
गैर मर्दों से चूड़ी पहनने को गैर इस्लामिक बताया
देश में कई करोड़ लोग चूड़ी के कारोबार से जुड़े हुए हैं
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ फतवा, 1800 से ज्यादा विद्धानों के दस्तखत, पैग़ाम ए पाकिस्तान का दिया नाम
इस संबंध में मौलाना अबुल इरफान मियां फिरंगीमहली ने कहा, “एक औरत जब गैर मर्दों को हाथ पकड़ाएगी और वो हाथ पकड़ के चाहे वो किसी भी बारे में क्यों ना हो. यह हाथ, यह पैर, यह आंखे. यह बहुत खतरनाक है. यह मिनटों में आदमी को कहीं से कहीं पहुंचा देती हैं. इसलिए शरियत ने मना किया है कि जो देनदार मुस्लिम औरतें हैं उनको इन कामों से एहतियात बरतनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: फतवा : 'सोशल मीडिया पर मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं का फोटो अपलोड करना नाजायज'
वहीं, चूड़ी बेचने वाली रजिया बेगम का कहना है, “औरत अगर चूड़ी पहनाएगी तो बच्चे कौन पालेगा, आदमी क्या करेंगे? हमारे आदमियों का भी यही काम है. हम लोगों की रोजी-रोटी यही है. इसी वजह से आदमी लोग खड़े हैं, औरतें नहीं खड़ी हो पाती हैं.
VIDEO:'भारत माता की जय' ग़ैर इस्लामी? दारुल-उलूम के फ़तवे पर विवाद
हालांकि, फतवे में ये भी कहा गया है कि चूड़ियां पहनना गलत नहीं है. लेकिन वो किसी गैर मर्द के हाथों से न पहनी जाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं