समाचार एजेंसी रॉयटर्स में कार्यरत और Pulitzer पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की गुरुवार रात अफगानिस्तान के कंधार में रिपोर्टिंग के दौरान मौत हो गई. सिद्दीकी उस समय अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स के साथ सवार थे. वे तालिबान के खिलाफ अभियानों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे. 13 जुलाई ट्वीट कर दानिश ने बताया था कि जिस गाड़ी में वे सवार थे, उसे कैसे निशाना बनाया गया. उन्होंने लिखा था कि सुरक्षित बच जाने पर वे खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे थे.
बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान के कंधार से भारतीय वाणिज्य दूतावास के लगभग 50 राजनयिकों और अन्य स्टाफ को खराब हुए हालातों के बीच सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था. तालिबान अफगानिस्तान पर नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि अमेरिका ने लगभग दो दशकों बाद अपनी सेना को वहां से वापस बुला लिया.
THREAD.
— Danish Siddiqui (@dansiddiqui) July 13, 2021
Afghan Special Forces, the elite fighters are on various frontlines across the country. I tagged along with these young men for some missions. Here is what happened in Kandahar today while they were on a rescue mission after spending the whole night on a combat mission. pic.twitter.com/HMTbOOtDqN
भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने फोटो पत्रकार की मौत के बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि कल रात कंधार में एक दोस्त दानिश सिद्दीकी की हत्या की खबर से दुखी हूं. भारतीय पत्रकार और Pulitzerपुरस्कार विजेता अफगान सुरक्षा बलों के साथ थे. मैं उनसे 2 हफ्ते पहले उनके काबुल जाने से पहले मिला था. उनके परिवार और रॉयटर्स के प्रति संवेदना.
Deeply disturbed by the sad news of the killing of a friend, Danish Seddiqi in Kandahar last night. The Indian Journalist & winner of Pulitzer Prize was embedded with Afghan security forces. I met him 2 weeks ago before his departure to Kabul. Condolences to his family & Reuters. pic.twitter.com/sGlsKHHein
— Farid Mamundzay फरीद मामुन्दजई فرید ماموندزی (@FMamundzay) July 16, 2021
उन्होंने भारत में रॉयटर्स की मल्टीमीडिया टीम का नेतृत्व किया. भारत में कोविड की दूसरी लहर के दौरान अंतिम संस्कार की उनकी ड्रोन से ली गई तस्वीरों ने सबका ध्यान इस मुद्दे पर और अधिक केंद्रित किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं