अहमदनगर:
टाटा संस में निदेशक मंडल के स्तर पर जारी खींचतान के बीच उद्योगपति साइरस मिस्त्री ने शनिवार को विख्यात शिरडी साईं बाबा व शनि शिंगनापुर मंदिरों में दर्शन किए और पूजा अर्चना की.
इस दौरान उन्होंने कहा, 'सब कुछ ठीक हो जायेगा'. मिस्त्री व उनकी पत्नी हेलीकॉप्टर से शनिवार सुबह शिरडी पहुंचे. उन्होंने श्री साईंबाबा के दर्शन किए. उनके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे.
मिस्त्री की संक्षिप्त यात्रा के दौरान मीडिया वालों व फोटोग्राफरों को मंदिर के आसपास जाने की अनुमति भी नहीं थी.
मंदिर के प्रवक्ता मोहन यादव ने पुष्टि की कि मिस्त्री ने साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद मिस्त्री व उनकी पत्नी शनि शिंगनापुर मंदिर गए. यह मंदिर शनि भगवान को समर्पित है.
जब संवाददाताओं ने उनसे टाटा समूह पर नियंत्रण को लेकर चल रहे विवाद के बारे में पूछा तो मिस्त्री ने कहा, 'सब ठीक हो जाएगा'. उल्लेखनीय है कि 50 वर्षीय साइरस मिस्त्री को पिछले महीने टाटा संस के चेयरमैन के पद से अचानक हटा दिया गया. टाटा संस, टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है. बाद में उन्हें समूह की कुछ अन्य कंपनियों के चेयरमैन पद से भी हटा दिया गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस दौरान उन्होंने कहा, 'सब कुछ ठीक हो जायेगा'. मिस्त्री व उनकी पत्नी हेलीकॉप्टर से शनिवार सुबह शिरडी पहुंचे. उन्होंने श्री साईंबाबा के दर्शन किए. उनके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे.
मिस्त्री की संक्षिप्त यात्रा के दौरान मीडिया वालों व फोटोग्राफरों को मंदिर के आसपास जाने की अनुमति भी नहीं थी.
मंदिर के प्रवक्ता मोहन यादव ने पुष्टि की कि मिस्त्री ने साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद मिस्त्री व उनकी पत्नी शनि शिंगनापुर मंदिर गए. यह मंदिर शनि भगवान को समर्पित है.
जब संवाददाताओं ने उनसे टाटा समूह पर नियंत्रण को लेकर चल रहे विवाद के बारे में पूछा तो मिस्त्री ने कहा, 'सब ठीक हो जाएगा'. उल्लेखनीय है कि 50 वर्षीय साइरस मिस्त्री को पिछले महीने टाटा संस के चेयरमैन के पद से अचानक हटा दिया गया. टाटा संस, टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है. बाद में उन्हें समूह की कुछ अन्य कंपनियों के चेयरमैन पद से भी हटा दिया गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
साइरस मिस्त्री, टाटा संस, शिरडी साईं बाबा मंदिर, शनि शिंगनापुर मंदिर, Cyrus Mistry, Tata Sons, Shirdi Sai Baba Temple, Shani Shingapur Temple