विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

चक्रवात क्यांत के आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने की आशंका, अलर्ट जारी

चक्रवात क्यांत के आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने की आशंका, अलर्ट जारी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
भुवनेश्‍वर: चक्रवात क्यांत आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ रहा है और सप्‍ताहांत तक इसके तटीय इलाकों तक पहुंचने की आशंका है. मौसम विभाग के अधिकारियों के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को इसके प्रकाशम जिले के तटीय इलाके में पहुंचने की संभावना है. 

मौसम विभाग के मुताबिक इस वक्‍त चक्रवात विशाखापत्‍तनम से 570 किमी दूर बंगाल की खाड़ी में केंद्रित है. अगले 24 घंटों में इसकी तीव्रता में इजाफा होने की उम्‍मीद है.  

इसके चलते गुरुवार से तटीय इलाकों में बारिश शुरू होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है. 28 अक्‍टूबर को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है.

विशाखापत्‍तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि गुरुवार से सागर में तेज लहरें उठेंगी और तटीय इलाकों में तेज हवाएं बहेंगी. मछुआरों को इस दौरान सागर में नहीं जाने की सलाह दी गई है और जो पहले से ही सागर में मौजूद हैं, उनसे वापस लौटने के लिए कहा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चक्रवात क्यांत, आंध्र प्रदेश तट, Cyclone Kyant, Anadhra Pradesh Coast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com