विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Cyclone Amphan Updates:  चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में दस्तक दी. अम्फान (Amphan) ने राज्य में  भारी तबाही मचाई. चक्रवात की चपेट में आने से राज्य में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. एक शख्स की जान हावड़ा में चली गई, वहीं, दूसरे की मौत नॉर्थ 24 परगना में हुई. इसके साथ-साथ हजार से अधिक पेड़ उखड़ गए और 100 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रही. जबकि दमदम में शाम 7 बजकर 20 मिनट पर हवा की रफ्तार 133 किमी प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) का प्रभाव कोरोनावायरस से भी बदतर है. उन्होंने अम्फान तूफान से करीब 1 लाख करोड़ रुपये तक के नुकसान की आशंका जताई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हताहतों की संख्या 12 तक भी जा सकती है. 

Here are the Updates on Cyclone AMPHAN:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) का प्रभाव कोरोनावायरस से कही ज्यादा है. उन्होंने अम्फान तूफान से करीब 1 लाख करोड़ रुपये तक के नुकसान की आशंका जताई.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात 'अम्फान' के कारण पैदा हुए हालात को लेकर बुधवार को चिंता व्यक्त की. उप राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार नायडू ने स्थिति पर चिंता प्रकट करने के साथ ही पश्चिम बंगाल में चक्रवात के असर के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और राज्यसभा सदस्यों मानस रंजन भुइयां और सुखेंदु शेयर रॉय से फोन पर बात की.
हवा की अधिकतम रफ्तार दमदम में शाम 7 बजकर 20 मिनट पर 133 किमी प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई.

चक्रवात अम्फान की वजह से नॉर्थ 24 परगना में भारी बारिश.
बंगाल में चक्रवात अम्फान की दस्तक, 6.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.
न्यूज एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से दो लोगों के मौत की बात कही है.
चक्रवात अम्फान की वजह से कोलकाता में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.
बांग्लादेश में भीषण चक्रवात अम्फान आने के मद्देनजर 20 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है और इस प्राकृतिक आपदा से जुड़ी घटनाओं से निपटने के लिए सेना को तैनात किया गया है.
राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में पांच लाख से अधिक और ओडिशा में 1.58 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया: डीजी एनडीआरएफ 
चक्रवात 'अम्फान' बुधवार शाम तक कोलकाता के निकट पहुंचेगा: भारतीय मौसम विभाग 
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि कोलकाता पहुंचने पर इस तूफान की रफ्तार करीब 120 किमी प्रति घंटा होगी.
मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि कल असम और मेघालय में बारिश होगी.
मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि बंगाल के दो जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं औक कोलकाता में भी तेज हवाएं चलेंगी.
कोलकाता मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दोपहर 2.30 बजे अम्फान के लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हुई और अगले चार घंटे तक जारी रहेगी.
पश्चिम बंगाल में भारतीय तट से टकराया तूफान अम्फान.

बांग्लादेश ने भीषण चक्रवात अम्फान आने के मद्देनजर 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है और चक्रवात से जुड़ी घटनाओं से निपटने के लिए सेना को तैनात किया है. उन्होंने बताया कि देश के कुछ जिलों को 'अधिक खतरे' वाले स्तर पर रखा गया है. चक्रवात देश के तटीय क्षेत्र के निकट पहुंच रहा है। इसे 2007 में देश में आए चक्रवात 'सिद्र' के बाद सबसे अधिक प्रचंड चक्रवात माना जा रहा है. 'सिद्र' से देश में 3,500 लोगों की मौत हुई थी.
चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के आने से पहले पश्चिम बंगाल और ओडिशा से करीब 4.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के बुधवार दोपहर या शाम तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट के बीच पहुंचने की आशंका है. एनडीआरएफ के प्रमुख एस एन प्रधान ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में ताजा जानकारी देते हुए बताया कि बचाव दल और प्रशासन 'अमावस्या' होने के कारण चार से छह मीटर ऊंची तूफानी या ज्वारभाटा की लहरों से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के अनुसार ओडिशा से 1.20-1.25 लाख और पश्चिम बंगाल से 3.30 लाख लोगों को चक्रवात के मद्देनजर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के कारण कोलकाता हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार सुबह पांच बजे तक मालवाहक विमान सेवा स्थगित रहेगी. चक्रवात के बुधवार दोपहर या शाम तक पश्चिम बंगााल और बांग्लादेश के तट के बीच पहुंचने की संभावना है.
वीडियो: ओडिशा के भुवनेश्वर में तेजी हवा के साथ बारिश
पश्चिम बंगाल : चक्रवात को देखते हुए लोगों और जानवरों को शिविरों में किया गया शिफ्ट
ओडिशा: पारादीप में 102 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है. कई जगहों पर उखड़े पेड़
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 'अम्फान' के उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की ओर बढ़ने और बुधवार की दोपहर से शाम तक 'अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान' के रूप में सुंदरवन के निकट पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों के बीच दीघा और हटिया द्वीप के बीच से गुजरने की संभावना है. इस दौरान हवाओं की गति निरंतर 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटा बनी रहेगी, जो बीच-बीच में 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. अधिकारियों ने बताया कि निकट आ रहे चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से कम से कम तीन लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाये गये हैं.
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के लिए ''ऑरेंज" अलर्ट जारी किया है और आगाह किया है कि कोलकाता, हुगली, हावड़ा, दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है. मौसम विज्ञान विभाग ने कोलकाता और निकटवर्ती इलाकों में 20 मई को सभी संस्थान एवं बाजार बंद करने और लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है.
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि कई स्थानों पर रेल एवं सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं, बिजली एवं संचार के खंभे उखड़ सकते हैं और सभी प्रकार के 'कच्चे' घरों को अत्यंत नुकसान होगा. मौसम विभाग ने तैयार फसलों एवं बाग-बगीचों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि जिन जिलों के प्रभावित होने की आशंका है, उनमें सड़क यातायात और रेल सेवा का मार्ग परिवर्तित किया जाए या उन्हें निलंबित किया जाए.
तूफान पाराद्वीप से 44 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गुजरा है लेकिन दीघा और बंगाल की ओर जाते ही इसकी रफ्तार 200 तक पहुंच सकती है.
Amphan तूफान ओडिशा के पाराद्वीप को पार कर चुका है और बंगाल के दीघा की ओर चल पड़ा है और कुछ घंटे में पहुंचने वाला है.
चक्रवात 'अम्फान' के कारण 21 मई सुबह पांच बजे तक कोलकाता हवाईअड्डे पर मालवाहक विमानों की उड़ानें स्थगित: हवाईअड्डा प्राधिकारी
महाचक्रवात 'अम्फान' के कारण हावड़ा-नयी दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को रद्द कर दी गई. पूर्व रेलवे ने बताया कि इस चक्रवात के कारण भारी बारिश होने और तूफान आने की आशंका है. इसी के मद्देनजर बुधवार को रवाना होने वाली 02301 हावड़ा-नयी दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस और 21 मई को चलने वाली नयी दिल्ली-हावड़ा एसी स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने इस महाचक्रवात के कारण नुकसान होने की आशंका के कारण ट्रेन रद्द करने या उनका मार्ग परिवर्तित करने की सलाह दी है.
चक्रवात को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट पर कल सुबह 5 बजे तक सभी ऑपरेशन रोक दिए गए हैं.
तूफान को देखते हुए नौसेना भी हाई अलर्ट पर है.  नौसेना के विशाखापत्तनम में युद्धपोत स्टैंड बाई पर हैं.  ये किसी भी तरह की मदद के लिये तैयार हैं.  इन युद्धपोतों पर डॉक्टर, डाइवर, रबर बोट और राहत सामग्री जैसे कि खाना , टेंट ,कपड़े ,कंबल व दवाइयां मौजूद हैं.
वीडियो: बालासोर जिले में आज तेज हवाएं चल रही हैं.
पारादीप में 102 किलोमीटर प्रति घंटा, चांदबाली में 74 किलोमीटर प्रति घंटा, भुवनेश्वर में 37 किलोमीटर प्रति घंटा, बालासोर में 37 किलोमीटर प्रति घंटा और पुरी में इसकी रफ्तार 41 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
#SuperCycloneAmphan आज सुबह 6:30 बजे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अत्यंत भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में मौजूद है, जो पारादीप से लगभग 125 किमी दक्षिण-पूर्व में है- भारतीय मौमस विभाग
वीडियो: ओडिशा में 82 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.
वीडियो: बालासोर के चांदीपुर में चलती तेज हवाएं.
ओडिशा: बालासोर के चांदीपुर में तेज हवाएं चलती हुई. #CycloneAmphan आज तटिय क्षेत्रों से टकरा सकता है.
#CycloneAmphan को देखते हुए ओडिशा में 1704 राहत शिविर बनाए गए हैं और 119075 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा पारादीप में सुबह के 4:30 मिनट पर 82 Kmph की गति से हवा चल रही थी. 11 mm प्रति घंटे की हिसाब से वर्षा हो रही है. अब तक 144.1mm वर्षा रिकॉर्ड की गयी है. 

चक्रवात ‘अम्फान’ कुछ कमजोर हुआ, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लाखों लोग सुरक्षित स्थान पर भेजे गए
महाचक्रवात 'अम्फान' मंगलवार को कुछ कमजोर पड़कर 'अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान' में बदल गया, लेकिन अभी भी यह इतना ताकतवर बना हुआ है कि यह पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय जिलों में नुकसान पहुंचा सकता है. इन दोनों राज्यों से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. यह पश्चिम बंगाल में दीघा तट से 510 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में केन्द्रित है था, इसलिए इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है. इन दोनों राज्यों में सतर्कता बरती जा रही है.
‘अम्फान’ चक्रवात के दौरान संचार नेटवर्क की निगरानी के लिए दूरसंचार विभाग ने शुरू किया नियंत्रण कक्ष
दूरसंचार विभाग ने 'अम्फान' चक्रवाती तूफान के दौरान संचार नेटवर्क में रुकावटों व बाधाओं को दूर करने और नेटवर्क के बेहतर प्रबंधन के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया है. विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करने वाला है. दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने मीडिया को बताया कि लोगों को स्थानीय भाषा में एसएमएस अलर्ट भेजने के प्रबंध किए जा चुके हैं. साथ ही संकट के समय मोबाइल उपयोक्ता उस क्षेत्र में उपलब्ध किसी भी नेटवर्क से अपने आप जुड़ जाएंगे.
चक्रवाती तूफान 'अम्फान’ ओडिशा तट के करीब पहुंचा, कुछ हिस्सों में बारिश
महाचक्रवात 'अम्फान' के ओडिशा तट के करीब पहुंचने के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई जबकि राज्य सरकार ने संवेदनशील एवं निचले इलाकों को खाली कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं.
पश्चि‍म बंगाल के दिघा में बारिश और तेज हवाएं, कल चक्रवात अम्फान राज्य में दे सकता है दस्तक.

कोलकाता में हुई बारिश, कल चक्रवात अम्फान राज्य में दे सकता है दस्तक.

एनडीआरएफ की कुल 41 टीमों को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तैनात किया गया हैं: एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा
चक्रवात अम्फान : मैं रेलवे से अनुरोध करती हूं कि एहतियात के तौर पर प्रवासी श्रमिकों को बुधवार, बृहस्पतिवार की सुबह पश्चिम बंगाल वापस नहीं लाया जाये : ममता बनर्जी ने कहा
चक्रवात अम्फान: पश्चिम बंगाल के तीन तटीय जिलों से कम से कम तीन लाख लोगों को हटाया गया और राहत शिविरों में ले जाया गया: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
चक्रवात 'अम्फान' से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाये गये हैं : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
अमित शाह ने ममता बनर्जी को दिया आश्वासन

 गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार चक्रवाती तूफान अम्फान के मद्देनजर हर संभव मदद के लिए तैयार है.
एनडीआरएफ की टीमें कर रही हैं अपील 

चक्रवाती तूफान अम्फान के आने से पहले एनडीआरएफ की टीमें ओडिशा के तटीय इलाके में जगतसिंहपुर में लोगों से जगह छोड़ने की अपील कर रही है. टीमें माइक से गुहार लगा रही हैं कि जल्दी से जल्दी अपने घरों को छोड़कर बनाए गए शरण स्थलों में चले जाएं.
6 घंटे में कुछ धीमा पड़ेगा तूफान
 मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6 घंटे में तूफान की रफ्तार कुछ धीमी पड़ जाएगी.
तटीय इलाकों से लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है 
ओडिशा के तटीय के इलाके जगतसिंहपुर से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. यहां पर भारी बारिश की आशंका है.
ओडिशा में स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ने सुपर साइक्लोन एम्फैन को लेकर  बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, खोरधा, कटक, जाजपुर और मयूरभंज के कलेक्टरों को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाने के दौरान  COVID19 के प्रसार को रोकने पर ध्यान दिया जाए. 
चक्रवात अम्फान बहुत प्रचंड है, बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका है : आईएमडी डीजी एम महापात्र
हम ‘अम्फान’ को हल्के में नहीं लेना चाहते : एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान
हम 'अम्फान' को हल्के में नहीं लेना चाहते क्योंकि यह केवल दूसरी बार है जब भारत महाचक्रवात देख रहा है: एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा.
'अम्फान’ प्रचंड है, 20 मई को तट पर पहुंचने पर उसका प्रभाव ‘फोनी’ जैसा होगा : एनडीआरएफ
एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने सोमवार को कहा कि प्रचंड तूफान 'अम्फान' के 20 मई को तट पर पहुंचने का अनुमान है और इसे अत्यधिक गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि 1999 के बाद भारत में आने वाला यह दूसरा प्रचंड चक्रवातीय तूफान होगा. प्रधान ने कहा कि 'अम्फान' अत्यधिक प्रचंड चक्रवातीय तूफान होगा, और तट पर आने के दौरान यह 'महाचक्रवात' से महज एक श्रेणी नीचे होगा.
‘अम्फान’ अब ‘महाचक्रवात’ है और यह गंभीर मामला है : NDRF के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा
'अम्फान' अब 'महाचक्रवात' है और यह गंभीर मामला है, इससे पहले सिर्फ 1999 में ओडिशा पहुंचा चक्रवातीय तूफान घातक था : एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा
'अम्फान' जब 20 मई की सुबह या दोपहर तट पर दस्तक देगा तो वह अत्यधिक प्रचंड चक्रवातीय तूफान होगा : एनडीआरएफ के प्रमुख एस.एन. प्रधान
चक्रवात 'अम्फान' की स्थिति का आकलन करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.' चक्रवात 'अम्फान' दो दिनों में बंगाल में दस्तक दे सकता है.
चक्रवात की स्थिति का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उच्च स्तरीय बैठक की.

देश के कई हिस्सों में चक्रवात 'अम्फान' को लेकर हालात की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राध‍िकरण के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद.

'अम्फान' के अगले 6 घंटे में तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की पूरी आशंका
भुवनेश्वर में मौसम विभाग के निदेशक ने कहा, ''अम्फान' के अगले 6 घंटे में तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की पूरी आशंका है. हमने गजपति, पुरी, गंजम, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मंगलवार को बालासोर, भद्रक, जजपुर, मयूरभंज, खुरजा और कटक में ज्यादा बारिश हो सकती है.'

ओडिशा के विशेष राहत कमिश्नर पीके जेना ने कहा, 'हम ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं. 20 मई को ओडिशा के उत्तरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर के कुछ इलाकों में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.'

रेलवे ने रोकी ट्रेनें
चक्रवात अम्फान के खतरे को देखते हुए खड़गपुर-विजयवाड़ा रूट पर जाने वाले ट्रेनों को किया कैंसिल, मंगलवार दोपहर के बाद से उस रुट पर नहीं चलेगी ट्रेन
चक्रवात ‘अम्फान’ से पैदा हालात पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान 'अम्फान' से पैदा हालात की समीक्षा करने के लिए सोमवार शाम उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
चक्रवात ‘अम्फान’ से पैदा हालात पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान 'अम्फान' से पैदा हालात की समीक्षा करने के लिए सोमवार शाम उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
NDRF ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल में तैनात कीं 17 टीम
चक्रवात 'अम्फान' के आसन्न खतरे के चलते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अपनी 17 टीम तैनात कर दी हैं. 
‘अम्फान’ ने विकराल रूप लिया, भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग
चक्रवाती तूफान 'अम्फान' ने सोमवार को बेहद विकराल रूप ले लिया और इसके चलते अब ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है. इस चेतावनी के बाद राज्य सरकार 11 लाख लोगों को इन इलाकों से निकालने की तैयारी में जुट गई है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com