New Delhi:
भ्रष्टाचार के मामले में फंसे सीवीसी पीजे थॉमस की नियुक्ति के खिलाफ़ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी। थॉमस के करीबी सूत्रों के मुताबिक उन्हें भी इस मामले में कोर्ट के रुख़ का इंतज़ार है। कोर्ट जो भी टिप्पणी करेगा उसी के आधार पर थॉमस तय कर सकते हैं कि उन्हें पद पर रहना है या चले जाना है। सूत्रों के मुताबिक थॉमस को लगता है कि वो सरकार और विपक्ष की सियासी लड़ाई के शिकार हुए हैं। साथ ही उनका ये भी मानना है कि उन्होंने सीवीसी के तौर पर कुछ भी गलत नहीं किया है फिर उन पर तलवार लटक रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीवीसी, सुप्रीम कोर्ट, सुनवाई