विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2013

श्रीनगर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील

श्रीनगर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील
श्रीनगर: श्रीनगर के तीन थाना क्षेत्रों में आज कर्फ्यू में ढील दी गई और पांच अन्य थाना क्षेत्रों में इसे ‘अनिश्चितकाल’ के लिए हटा लिया गया, जबकि कश्मीर घाटी के बाकी इलाकों में लगातार पांचवे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, शहर के निगीन, लाल बाजार और जाकुरा थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील दी गई है। उन्होंने बताया कि राम मुंशी बाग, कोठीबाग, सदर, राजबाग और शेरगरही थानों में ‘अनिश्चितकाल’ के लिए कर्फ्यू हटा लिया गया।

प्रवक्ता ने कहा, अगर स्थिति शांतिपूर्ण रही तो इन इलाकों में रोक नहीं लगाई जाएगी। अधिकारियों ने शाम इन पांच थाना क्षेत्रों में तीन घंटों के लिए कर्फ्यू में ढिलाई दी, जिसके दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई ।

हालांकि, घाटी के बाकी इलाके पांचवें दिन भी कर्फ्यू में रहे।

संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दिए जाने के बाद शनिवार से ही कर्फ्यू लगा दिया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घाटी में कही से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर में कर्फ्यू, अफजल गुरु, अफजल गुरु को फांसी, Curfew In Kashmir, Afzal Guru, Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com