विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

अलगाववादियों के बंद के मद्देनजर कश्मीर में कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ाई गई

अलगाववादियों के बंद के मद्देनजर कश्मीर में कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ाई गई
मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वाणी की मौत के बाद से कश्मीर में जारी है तनाव.
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद को पांच अगस्त तक बढ़ाने के मद्देनजर प्रशासन ने रविवार को कर्फ्यू जारी रखा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में कर्फ्यू जारी रहेगा, जबकि घाटी के अन्य हिस्सों में भी प्रतिबंध रहेगा.

अधिकारी का कहना है कि सुरक्षाबल बड़ी सावधानी के साथ कानून एवं व्यवस्था का प्रबंधन किए हुए हैं. उन्होंने कहा, "गैर सामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है."

10 जिलों में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के लिए सैकड़ों उम्मीदवार सुबह श्रीनगर पहुंचना शुरू हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है."

अलगाववादियों ने बंद पांच अगस्त तक बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने पांच अगस्त तक लोगों से शाम छह बजे से सामान्य गतिविधियां करने को कहा गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर में तनाव, कश्मीर घाटी, Tension In Kashmir, Kashmir Valley, कश्मीर, Curfew, कर्फ्यू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com