कश्मीर में 43वें दिन भी जारी है कर्फ्यू, जनजीवन अस्त-व्यस्त

कश्मीर में 43वें दिन भी जारी है कर्फ्यू, जनजीवन अस्त-व्यस्त

कश्मीर में 43वें दिन भी जारी है कर्फ्यू.

श्रीनगर:

कश्मीर में शनिवार को लगातार 43वें दिन भी जारी कर्फ्यू और बंद से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पुलिस का कहना है कि अनंतनाग और श्रीनगर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू जारी रहेगा जबकि घाटी के अन्य हिस्सों में बंद रहेगा।

राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों से काम पर लौटने की सलाह दी है। कर्मचारियों ने प्रशासन के इस निर्देश को 'तानाशाही' और 'अन्यायपूर्ण' करार दिया है। पुराने श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र की जामिया मस्जिद में शुक्रवार को लगातार छठे दिन भी नमाज करने की अनुमति नहीं दी गई।

वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारुख ने जब बडगाम जिले में अरीपंथन गांव की ओर मार्च करना शुरू किया तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com