
कश्मीर में मंगलवार को 25वें दिन भी जारी है कर्फ्यू.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कश्मीर में विरोध प्रदर्शन और तनाव के चलते लागू है कर्फ्यू.
आठ जुलाई को बुरहान वानी की मौत के बाद से कश्मीर में जारी है तनाव.
अलगाववादियों ने 5 अगस्त तक बंद आहूत की है.
शोपियां जिले में रात भर विरोध प्रदर्शन जारी रहा. हालांकि, सोमवार को कुछ स्थानों में संघर्ष के बावजूद राज्य में सामान्य जनजीवन की गतिविधियां देखी गईं. लगभग तीन सप्ताह के बाद निजी वाहनों की आवाजाही देखी गई.
जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बातचीत की और एकजुट होकर प्रयास करने की अपील की. जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्गो पर यातायात रात के दौरान शुरू हुआ.
स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, बिजली, खाद्य आपूर्ति, पुलिस और अन्य सेवाओं को छोड़कर रेल सेवा, शैक्षिक संस्थान, बैंक, डाकघर और सरकारी कार्यालय पिछले 24 दिनों से बंद हैं.
सुरक्षा बलों के साथ आठ जुलाई को हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से अलगाववादियों के बंद के आह्वान को 24 दिन बीत चुके हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कश्मीर, जम्मू एवं कश्मीर, जम्मू- कश्मीर, कश्मीर में तनाव, महबूबा मुफ्ती, श्रीनगर, कर्फ्यू, बुरहान वानी, Kashmir, Jammu-Kashmir, Jammu & Kashmir, Tension In Kashmir, Mehbooba Mufti, Curfew, Burhan Wani