विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2014

महंगाई को रोकने की सरकार की कोशिश, आलू−प्याज़ का स्टॉक तय सीमा में रखने का आदेश

महंगाई को रोकने की सरकार की कोशिश, आलू−प्याज़ का स्टॉक  तय सीमा में रखने का आदेश
संवाददाता सम्मेलन में रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली:

महंगाई को रोकने के लिए बुलाई गई कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आलू प्याज का स्टॉक अब तय सीमा में ही रह सकेगा।

उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने फैसले में यह भी तय किया है कि राज्यों में यह सीमा कितनी होगी यह तय करने का हक राज्यों का है। केंद्र की ओर से राज्यों को कहा गया है कि वह जल्द से जल्द इस सीमा को तय करें। प्रसाद ने बताया कि सरकार ने राज्यों से कहा है कि कालाबाजारी के खिलाफ भी राज्य कड़ी कार्रवाई करें।

प्रसाद ने बताया कि आलू प्याज को एपीएमसी एक्ट के दायरे से भी बाहर करने का निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्यों ने भी महंगाई रोकने के लिए आलू प्याज के स्टॉक सीमित करने की मांग की थी, जिसे आज केंद्र सरकार ने मान लिया है। अब आलू प्याज के व्यापारी अपने पास तय सीमा में ही स्टॉक रख सकेंगे।

इसके अलावा अब राज्य सरकारें अपनी जरूरतों के हिसाब से यह सीमा तय करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविशंकर प्रसाद, मोदी कैबिनेट की बैठक, नरेंद्र मोदी सरकार, महंगाई पर नियंत्रण, आलू प्याज के दाम, Ravi Shankar Prasad, Modi Cabinet, Curbing Inflation, Narendra Modi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com