नागरकोइल (तमिलनाडु):
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री को लोकपाल विधेयक के दायरे में आना चाहिए और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए संसद में एक प्रभावी विधेयक पेश किया जाना चाहिए। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने संवाददाताओं से कहा, भ्रष्टाचार रोकने के लिए एक प्रभावी लोकपाल विधेयक आना चाहिए और प्रधानमंत्री को भी इसके दायरे में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को न्यायपालिका की जवाबदेही बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक न्यायिक आयोग का गठन करना चाहिए। भाकपा इसका समर्थन करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लोकपाल बिल, भाकपा, प्रधानमंत्री पद, डी राजा