दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा कर्मचारी आए कोरोना संक्रमित

दिल्ली में रविवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,751 नए मामले दर्ज किए गए थे. पिछले साल 1 मई के बाद ये एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं.

दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा कर्मचारी आए कोरोना संक्रमित

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 23.53 फीसदी पहुंच गई है.

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी Covid-19 संक्रमण की चपेट में आ गए. इनमें  जनसंपर्क अधिकारी (PRO) और अतिरिक्त आयुक्त चिन्मय बिस्वाल भी शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय सहित सभी यूनिट और सभी पुलिस थानों में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी कोविड-19 की चपेट में आ गए.

दिल्ली में रविवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,751 नए मामले दर्ज किए गए थे. पिछले साल 1 मई के बाद ये एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. 1 मई को 25,219 COVID-19 मामले दर्ज किए थे.

आज से लगेगी कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज, जानें- कौन, कैसे ले पाएगा टीके की तीसरी खुराक

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 23.53 फीसदी पहुंच गई है. इसके साथ, शहर में Covid​​​​-19 के अब तक कुल मामले 15,49,730 हो गए हैं. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 60,733 बनी हुई है.

दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 5 हजार से अधिक लोगों पर जुर्माना, 1.25 करोड़ रुपये की हुई कमाई

पिछले 24 घंटों के दौरान 10,179 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 14,63,837 हो गई. हालांकि, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की वजह से 17 लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली में अब तक 25,160 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. अभी कुल 1,800 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा मामले