विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2021

Covaxin और Covishield को अमेरिका-रूस सहित 96 देशों ने दी मान्यता, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा

मांडविया ने कहा, "डब्ल्यूएचओ ने अब तक ईयूएल में आठ वैक्सीन को शामिल किया है. हमें खुशी है कि इसमें दो वैक्सीन भारतीय वैक्सीन हैं. 96 देशों ने इन दोनों टीकों को मान्यता दी है."

Covaxin और Covishield को अमेरिका-रूस सहित 96 देशों ने दी मान्यता, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने मंगलवार को कहा कि 96 देशों ने कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) को मान्यता दी है. साथ ही दोनों वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) मिली है. भारत दुनिया के अन्य देशों के साथ भी संपर्क में है ताकि विभिन्न उद्देश्यों के लिए की जाने वाली यात्रा को आसान बनाया जा सके.

मांडविया ने कहा, "डब्ल्यूएचओ ने अब तक ईयूएल में आठ वैक्सीन को शामिल किया है. हमें खुशी है कि इसमें दो वैक्सीन भारतीय वैक्सीन हैं. 96 देशों ने इन दोनों टीकों को मान्यता दी है."

इन 96 देशों में कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, यूके, फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, रूस और स्विट्जरलैंड शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में अब तक लोगों को वैक्सीन की 109 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं.

मांडविया ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार दुनिया के बाकी हिस्सों के साथ संपर्क में है ताकि दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को स्वीकृति और मान्यता मिल सके ताकि वे शिक्षा, व्यवसाय और पर्यटन उद्देश्यों के लिए आसानी से यात्रा कर सकें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com