
इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुंबई की एक जेल में बंद हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंद्राणी को नौ सितंबर को अदालत में पेश करने का आदेश
आईएनएक्स मीडिया से 3.5 करोड़ रुपये लेने की शिकायत
आईएनएक्स मीडिया को पीटर व इंद्राणी संचालित करते थे
यह भी पढ़ें: इंद्राणी मुखर्जी के साथ भायखला जेल में मारपीट की पुष्टि, जानें क्यों हुई थी पिटाई
अदालत ने संबंधित अधिकारियों को इंद्राणी को नौ सितंबर को पेश करने का आदेश दिया. लोक अभियोजक नीतेश राणा ने अदालत से कहा कि एजेंसी धनशोधन मामले में इंद्राणी से पूछताछ करना चाहती है.
यह भी पढ़ें: महिला कैदी मंजुला शेट्टे की मौत की पूरी कहानी इंद्राणी मुखर्जी की जुबानी
ईडी ने 19 मई को कार्ति के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया से 3.5 करोड़ रुपये लेने की एक शिकायत दर्ज की थी. आईएनएक्स का अब नाम 9एक्स मीडिया है. यह रकम विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने के एवज में लिए गए थे. उस दौरान कार्ति चिदंबरम के पिता पी. चिदंबर केंद्रीय वित्तमंत्री थे.
VIDEO: इंद्राणी मुखर्जी पर जेल में दंगा भड़काने का आरोप
एफआईपीबी मंजूरी मुंबई की आईएनएक्स मीडिया को दी गई थी. उस समय आईएनएक्स मीडिया को पीटर व इंद्राणी मुखर्जी संचालित करते थे. ये दोनों शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं