विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

नागालैंड : सीएम की शैक्षिक योग्यता के खिलाफ शिकायतें कोर्ट ने की खारिज

नागालैंड : सीएम की शैक्षिक योग्यता के खिलाफ शिकायतें कोर्ट ने की खारिज
कोहिमा: नगालैंड के पेरेन जिला स्थित एक निचली अदालत ने राज्य के मुख्यमंत्री टी.आर. जेलियांग की शैक्षिक योग्यता के खिलाफ दायर दो शिकायतें शुक्रवार को यह कहते हुए खारिज कर दीं कि इन्हें दायर करने की समयसीमा समाप्त हो चुकी है.

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को दलीलें सुनी और शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया. मजिस्ट्रेट ने कहा कि 'तत्काल मामला एक राजनीतिक बदले की भावना के रूप में है.'

सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को निर्देश दिया था कि वह पहले दोनों मामलों की समय सीमा के सवाल का निर्धारण करे, जिसे नवम्बर 2015 और इस महीने दायर किया गया है.

मजिस्ट्रेट ने दोनों शिकायतों को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि इन्हें दायर करने की समयसीमा समाप्त हो गई है. उन्होंने कहा कि इन शिकायतों को फरवरी 2014 तक दायर किया जाना चाहिए था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नगालैंड, निचली अदालत, मुख्यमंत्री, टी.आर. जेलियांग, शैक्षिक योग्यता, Nagaland, CM T R Zeliang, Educational Qualification
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com