विज्ञापन
This Article is From May 11, 2015

कोर्ट ने केजरीवाल, सिसौदिया और चार अन्य आप नेताओं को 15 मई को पेश होने को कहा

कोर्ट ने केजरीवाल, सिसौदिया और चार अन्य आप नेताओं को 15 मई को पेश होने को कहा
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने प्रदर्शन के दौरान लोकसेवकों के काम में बाधा डालने और निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और चार अन्य आप नेताओं को 15 मई को पेश होने का निर्देश दिया है।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन ने सुनवाई के अंतिम दिन भी केजरीवाल और अन्य आरोपियों के पेश नहीं होने पर नाखुशी जताई और कहा कि उन्हें निजी पेशी से छूट दिए जाने का कोई वाजिब आधार नहीं है।

आरोपी की तरफ से पेश हो रहे वकील ऋषिकेश कुमार ने अदालत को आश्वस्त किया कि केजरीवाल, सिसौदिया और अन्य आरोपी मंगलवार को जरूर पेश होंगे।

वकील ने कहा, 'कृपया हमें मंगलवार तक का समय दीजिए। वे (आरोपी) सभी पेश होंगे। मैं भरोसा दे रहा हूं कि मंगलवार को वे अदालत के समक्ष पेश होंगे।'

अदालत ने कहा, 'प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि आरोपी नंबर एक (केजरीवाल) और आरोपी नंबर दो (सिसौदिया) दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री हैं और बाकी लोग आप के वरिष्ठ सदस्य हैं और व्यस्तताओं के कारण आज पेश नहीं हो सके। रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर पता चलता है कि आरोपी व्यक्ति अंतिम सुनवाई के दिन भी पेश नहीं हुए।'

मजिस्ट्रेट ने कहा, 'छूट दिए जाने का कोई वाजिब आधार नहीं है। 15 मई को आरोपी व्यक्ति पेश हों और आरोपों पर दलील दें।'

दिल्ली पुलिस ने मामले में केजरीवाल, सिसौदिया और आप नेताओं संजय सिंह, राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती और आशुतोष के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। अदालत ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन, कोर्ट में अनुपस्थित केजरीवाल औप सिसौदिया, Arvind Kejriwal, Manish Sisodia, Absence Of Kejriwal In Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com