विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2013

इसरो के पीएसएलवी सी-20 प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरू

चेन्नई: भारत-फ्रांस सहयोग से तैयार उपग्रह 'सरल' सहित सात उपग्रहों को अंतरिक्ष कक्षा में पहुंचाने के लिए ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) की 59 घंटे की उल्टी गिनती श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र पर शनिवार सुबह 6:56 बजे शुरू हो गई।

प्रक्षेपण 25 फरवरी को होगा। इस प्रक्षेपण यान के जरिये भारत-फ्रांस उपग्रह 'सरल' के अलावा छह अन्य उपग्रहों को प्रक्षेपित किया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी प्रक्षेपण के अवसर पर उपस्थित होंगे।

इसरो के इस 23वें पीएसएलवी मिशन के जरिये 400 किलो वजन के भारत-फ्रांस उपग्रह तथा छह अन्य को पृथ्वी की कक्षा में पहुंचाया जाएगा। भारत-फ्रांस सहयोग से तैयार उपग्रह के अलावा छह अन्य उपग्रह कनाडा और ऑस्ट्रिया से दो-दो तथा डेनमार्क और ब्रिटेन से एक-एक शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इसरो, उपग्रह प्रक्षेपण, पीएसएलवी सी-20, ISRO, PSLV-C20 Launch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com