विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

भ्रष्टाचार के मामले में भारत और चीन एक ही पायदान पर, जानिए कौन है सबसे 'भ्रष्‍ट देश'

भ्रष्टाचार के मामले में भारत और चीन एक ही पायदान पर, जानिए कौन है सबसे 'भ्रष्‍ट देश'
पिछले साल 'करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2015' की रपट में भारत 76वें स्थान पर था. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
नई दिल्ली: बर्लिन की भ्रष्टाचार आकलन एवं निगरानी संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (टीआई) ने भ्रष्टाचार के मामले में दुनिया के कुल 176 देशों की सूची में भारत को 79वें स्थान पर रखा है.

टीआई की 'सीपीआई-2016' की रपट के अनुसार, न्यूजीलैंड और डेनमार्क को सबसे कम भ्रष्टाचार वाला देश बताया गया है. सर्वेक्षण में इन देशों को 90 अंक मिले हैं, जबकि सोमालिया को सबसे भ्रष्ट देश बताया गया है और उसे केवल 10 अंक मिले हैं.

'करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2016' में भारत और चीन को भ्रष्टाचार के मामले में एक साथ 79वें स्थान पर रखा गया है. टीआई के सर्वेक्षण में दोनों देशों ने 40-40 अंक हासिल किए हैं.

पिछले साल 'करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2015' की रपट में भारत 38 अंक हासिल करके 76वें स्थान पर था.

पिछले साल के सीपीआई सर्वेक्षण में कुल 168 देशों को शामिल किया गया था, जबकि इस साल इस सर्वे में 176 देश शामिल हैं.

टीआई के इंडेक्स-2016 के अनुसार कुल 176 देशों मे से करीब दो तिहाई देशों की भ्रष्टाचार रैंकिंग में गिरावट आई है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल 'करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2016' (सीपीआई-2016) के लिए कई स्तरों पर सर्वेक्षण के बाद देशों को अंक प्रदान करता है, जिसके आधार पर सर्वेक्षण में शामिल देशों में भ्रष्टाचार की स्थिति का अनुमान लगाया जाता है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नया निर्देश जारी किया है. इसके तहत उम्‍मीदवार हफ्ते में दो लाख रुपये तक निकाल सकेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल, भ्रष्‍टाचार, भारत, चीन, सोमालिया, सीपीआई-2016, Transparency International, India, Transparency International India, China, Somalia, CPI 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com