विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2020

दो दिन में दिल्ली के तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना के करीब 650 पॉजिटिव मामले आए सामने

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के 647 पॉजिटिव मामले तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हैं. ये मामले 14 राज्यों में फैले हैं.

दो दिन में दिल्ली के तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना के करीब 650 पॉजिटिव मामले आए सामने
Coronavirus Updates: देश में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: पिछले दो दिनों में दिल्ली के निजामुद्दीन (Nizamuddin) स्थ‍ित तबलीगी जमात (Tabligh Jamaat) के धार्मिक कार्यक्रम से जुड़े कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित करीब 650 मामले सामने आए हैं. सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के 647 पॉजिटिव मामले तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हैं. ये मामले 14 राज्यों में फैले हैं. कोरोना वायरस को लेकर जारी चेतावनी के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन स्थ‍ित तब्लीगी जमात के मुख्यालय में मार्च में आयोजित कार्यक्रम में देश और दुनिया के कई अन्य देशों से हजारों लोग शामिल हुए थे.

उसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग के दिशानिर्देशों की अवहेलना करते हुए जमात के कई सदस्य ने देशभर में कई इलाकों में गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के 647 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं. उल्लेखनीय है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में तबलीगी जमात द्वारा दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित एक धार्मिक आयोजन में देश के कई राज्यों और विभिन्न देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था. 

अग्रवाल ने कोरोना के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिये लागू देशव्यापी बंद (लॉकडाउन) को कारगर उपाय बताते हुये कहा कि संक्रमण के मामलों में जो बढ़ोतरी पिछले कुछ दिनों में हुयी है, उसका मुख्य कारण एक खास घटना रही. अग्रवाल ने कहा कि अगर इस घटना को छोड़ दें तो लॉकडाउन और इस दौरान सामाजिक मेलजोल से दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के उपायों के कारण नये मामलों की गति मे इजाफा नहीं हो रहा था. इसके मद्देनजर अग्रवाल ने देशवासियों से अपील की, ‘‘हम सभी को यह समझना होगा कि हम एक संक्रामक बीमारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में इससे निपटने के उपायों का पालन में करने में मामूली सी चूक हमारे सारे प्रयासों को व्यर्थ साबित कर देती है.''

कई राज्यों ने मरकज से जुड़े लोगों की तलाश तेज कर दी है.

मरकज मामले से सबसे ज्यादा प्रभावित तमिलनाडु हुआ है जहां के कुल 411 संक्रमितों में से 364 मरकज से जुड़े हैं. यानी राज्य में हर 10 में से 9 संक्रमित मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहीं अगर दिल्ली की बात करें यहां भी कुल 384 मामलों में से 259 मरकज से जुड़े हैं.

उत्तर प्रदेश के कुल 172 कोरोना मामलों में से 47 ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में श‍िरकत की थी. वहीं आंध्र प्रदेश के 161 मामलों में से 140 का संबंध दिल्ली में हुए जमात के कार्यक्रम से है. वहीं राजस्थान से ऐसे 31 मामले सामने आए हैं.

उधर दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 384 हो गई है. इनमें जिसमें से तबलीगी जमात के 259 मरीज शामिल हैं. दिल्ली में जारी लॉकडाउन के बीच कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली में मरकज के मरीजों की वजह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जरूर हुई लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोनावायरस के 91 नए मामले सामने आए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी भी कोरोनावायरस कम्युनिटी स्टेज में नहीं पहुंचा है.

वहीं शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों को मुताबिक अब तक 2301 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या 56 पहुंच गई. 157 लोगों का उपचार हो चुका है. पिछले 24 घंटे में 336 नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार रात को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस से 53 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं, 2069 लोगों को इससे संक्रमित बताया गया था. बता दें कि देश में कोरोना संकट को लेकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी है.

तबलीगी जमात के लोगों की कई राज्यों में जारी है तलाश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू-कश्मीर : BJP ने नई लिस्ट की जारी, 44 नहीं, इस बार केवल 15 लोगों के नाम
दो दिन में दिल्ली के तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना के करीब 650 पॉजिटिव मामले आए सामने
Exclusive: पोर्न वीडियो देखे, रेड लाइट एरिया गया... रेप के आरोपी संजय रॉय के दिमाग में क्या चलता था, हैरान कर रही रिपोर्ट
Next Article
Exclusive: पोर्न वीडियो देखे, रेड लाइट एरिया गया... रेप के आरोपी संजय रॉय के दिमाग में क्या चलता था, हैरान कर रही रिपोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;