
देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 979 पहुंच गया, वहीं, देश में अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच स्पाइसजेट (SpiceJet) का एक पायलट कोरोना से संक्रमित (COVID-19+) पाया गया है. बता दें कि पायलट ने मार्च महीने में किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का परिचालन नहीं किया था. पायलट ने अंतिम घरेलू उड़ान का परिचालन 21 मार्च को किया था, जब वह चेन्नई से दिल्ली गया था. उन्होंने खुद को अपने घर में ही खुद को क्वॉरंटीन कर रखा है.
इसके बाद पायलट के संपर्क में आने वाले चालक दल और स्टाफ के सभी सदस्यों को 14 दिन के लिए अपने घर में ही खुद को क्वारंटीन रखने को कहा गया है. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, 'यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हम भारत सरकार और डब्ल्यूएचओ (WHO) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं. मालूम हो कि कोरोनावायरस को भारत में अभी 21 दिन का लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक रहेगा. इस दौरान सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं