UP Coronavirus : दिल्ली से आकर छुपे हुए जमातियों की खबर देने पर बुलंदशहर पुलिस ने 10000 रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. इससे पहले आज़मगढ़ पुलिस ने छुपे हुए जमातियों की जानकारी देने पर 5000 रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था.
बुलंदशहर पुलिस की मीडिया सैल ने जानकारी दी है कि तबलीगी जमात में सम्मिलित होकर आए तथा जनपद में छिपकर रह रहे जमातियों की सूचना देने पर 10000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है. ऐसे लोगों के बारे में अवगत कराना है जो कि 25 मार्च 2020 के बाद दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में सम्मिलित होकर जनपद में आए हैं और जो अभी भी कहीं छिपकर निवास कर रहे हैं.
उनके बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 10000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा. इस संबंध में सूचना अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मोबाइल नंबर 9454401023 और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मोबाइल नंबर 9454401024 पर दी जा सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं