राहुल गांधी ने कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर सरकार की तैयारियों और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के बयान पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट में लिखा, 'स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संकट भारत सरकार के काबू में है, यह ऐसा है जैसे टाइटैनिक का कैप्टन यात्रियों से कह रहा है कि घबराने की जरूरत नहीं, उसका जहाज डूब नहीं सकता. यह समय है कि सरकार इस समस्या के निपटने के लिए ठोस संसाधनों के साथ एक कार्य योजना को सार्वजनिक करे." केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस संकट पर गुरुवार को राज्यसभा में जानकारी दी. इससे पहले उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि देश में 28 लोग कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव मिले थे. अब यह संख्या बढ़कर 30 हो गई है. जिसके बाद राहुल गांधी की तरफ से यह बयान आया है.
The Health Minister saying that the Indian Govt has the #coronavirus crisis under control, is like the Capt of the Titanic telling passengers not to panic as his ship was unsinkable.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 5, 2020
It's time the Govt made public an action plan backed by solid resources to tackle this crisis.
इससे पहले, बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का टेस्ट करवाने की मांग की थी, क्योंकि वह सिर्फ छह दिन पहले इटली से लौटे हैं. संसद के निचले सदन में गुरुवार को BJP सांसद ने कहा कि (कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष) राहुल गांधी सिर्फ छह दिन पहले इटली से लौटे हैं, इसलिए उनकी जांच की जानी चाहिए कि कहीं वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं हैं. रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'सांसद सभी से मिलते हैं, ऐसे में जो सांसद राहुल गांधी के साथ बैठते हैं, उन सभी में कोरोनावायरस फैल सकता है... पता चला है कि इटली से आए कई लोगों को कोरोनावायरस पॉज़िटिव पाया गया है, इसलिए राहुल को भी अपना टेस्ट कराना चाहिए, और नतीजे के बारे में संसद को बताना चाहिए..."
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का कहर भारत में भी पहुंच चुका है. भारत में 29 मामले सामने आ चुके हैं. भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में भी कोरोना वायरस धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है. भारत में ताजा मामला गुड़गांव का है जहां Paytm के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वहीं, चीन में कोरोना वायरस से 31 और लोगों की मौत हो गई हैं. इसके बाद मरने वालों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है. कुल पुष्ट मामलों की संख्या 80,400 से ज्यादा है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चौकसी में किसी भी तरह की कमी नहीं करने की अपील करते हुए कहा है कि संक्रमण से सबसे बुरी तरह से प्रभावित वुहान में सकारात्मक प्रगति के बावजूद स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.
VIDEO: डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस पर राज्यसभा में दिया बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं