विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2020

दिल्‍ली में 24 घंटे में आए 1227 नए कोरोना केस, रिकवरी रेट 85.22% तक पहुंचा

दिल्‍ली में कोरोना रिकवरी रेट 85.22% हो गया है. यहां रिकवर हो रहे मरीजों की संख्‍या भी लगातार बढ़ रही है. देश की राजधानी में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 15 हजार (Corona cases in Delhi) के आसपास है, इसमें 8 हज़ार के आसपास होम आइसोलेशन में रह रहे हैं.

दिल्‍ली में 24 घंटे में आए 1227 नए कोरोना केस, रिकवरी रेट 85.22% तक पहुंचा
नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: देश में कोरोना वायरस के केसों में लगातार हो रहे इजाफे के बीच देश की राजधानी दिल्‍ली से अच्‍छी खबर है. दिल्‍ली में कोरोना रिकवरी रेट 85.22% हो गया है. यहां रिकवर हो रहे मरीजों की संख्‍या भी लगातार बढ़ रही है. देश की राजधानी में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 15 हजार (Corona cases in Delhi) के आसपास है, इसमें 8 हज़ार के आसपास होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्‍ली में कोरोना के 1227 मामले सामने आए. कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या इससे साथ 1,26,323 तक पहुंच गई है. 

पिछले 24 घण्टे में 29 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 3719 हो पिछले 24 घंटों में 1532 लोग ठीक हुए, इस तरह अब तककुल 1,07,650 लोग ठीक हुए. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस14,954 हैं, इसमें से होम आइसोलेशन में मरीज 7966 है. पिछले 24 घण्टे में हुए 5250 RTPCR टेस्ट और 14,810 एंटीजन टेस्ट हुए. इस तरह पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में हुए 20,060 टेस्‍ट हुए. देश की राजधानी में अब तक कुल 8,71,371 टेस्ट हो चुके हैं. देश में कंटेंटमेट ज़ोन 693 और डेथ रेट 2.94 फीसदी है.

गौरतलब है कि देश में इस समय कोरोना के केसों की संख्‍या बढ़ते हुए 11 लाख 92 हजार 915 तक पहुंच गई है, इसमें एक्टिव 411133 है. अभी तक सात लाख 53 हजार 050 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. कोरोना के कारण देश में अब तक 732 लोगों की जान गई है.महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु मौजूदा समय में कोरोना वायरस की सबसे ज्‍यादा महामारी का सामना कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com