विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2021

कोरोना वायरस संक्रमण ने ठप की अर्थव्यवस्था, धीरे-धीरे मिल रही मुक्ति : धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी सरदार पटेल के विचारों के आधार पर सरकार चला रहे हैं

कोरोना वायरस संक्रमण ने ठप की अर्थव्यवस्था, धीरे-धीरे मिल रही मुक्ति : धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो).
आगरा:

केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से विश्व की अर्थव्यवस्था ठप हो गई थी,लेकिन अब धीरे-धीरे संक्रमण से मुक्ति मिल रही है.

प्रधान ने कहा कि पिछले दो वर्ष में पेट्रोलियम क्षेत्र में जो निवेश होना था वो नहीं हुआ है, जिससे कच्चे तेल के दामों में बड़ा उछाल आया है और इससे पट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़े हैं.

सर्किट हाउस में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण करने के बाद प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के विचारों के आधार पर सरकार चला रहे हैं और यही पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com