विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 47,262 नए मामले सामने आए जो इस साल संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी के मामले बढ़कर 1,17,34,058 हो गए हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 14वें दिन कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है और अब भी 3,68,457 मरीज संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.14 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गिरकर 95.49 प्रतिशत रह गई है. कुल 132 दिनों के बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए. वहीं इस बीमारी से 275 और लोगों ने जान गंवा दी है जो करीब 83 दिनों में इस महामारी से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,60,441 हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 23 मार्च तक 23,64,38,861 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंगलवार को 10,25,628 नमूनों की जांच की गई.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 737 नये मामले सामने आये, पांच और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और रोगियों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8769 हो गई. वहीं कोविड-19 के 737 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,09,443 हो गयी. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक पांच मौतों में से चार मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में तथा एक मरीज की मौत अयोध्या में हुई.
राजस्थान में होली व शब-ए-बारात पर सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राजस्थान सरकार ने होली व शब ए बारात पर सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह का कार्यक्रम करने पर रोक लगा दी है. गृह विभाग ने बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किया.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2106 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2106 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,29,694 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राज्य में बुधवार को 49 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 430 लोगों ने घर पर पृथकवास की अवधि पूर्ण की. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 28 और मरीजों की मौत हुई है.
देश में कोविड-19 टीकों की 5.21 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देशभर में कोविड-19 टीके की 5.21 करोड़ से अधिक खुराक लाभार्थियों को लगाई जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि कुल 5,21,97,380 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 31,855 नए मामले सामने आए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 25,64,881 हो गई है. इससे पहले राज्य में 21 मार्च को संक्रमण के सबसे अधिक 30,535 मामले सामने आए थे.
गुजरात में कोविड-19 के 1790 नए मामले सामने आए, एक दिन में सर्वाधिक बढ़ोतरी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 1790 नए मामले सामने आए जो महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
मुंबई में कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल, सामने आए 5 हजार से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों ने बुधवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मुंबई में बुधवार को कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया और 5 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. मुंबई में बुधवार को कोरोना से 2088 मरीज स्वस्थ हुए और 6 मौतें सामने आईं. मुंबई में कोरोना के कुल मामले 3 लाख 74 हजार 611 तक पहुंच गए हैं. जबकि 30, 760 कोरोना के एक्टिवस केस हैं. महाराष्ट्र की राजधानी में 11,606 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं. 
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,456 और आंध्र प्रदेश में 585 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,456 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,10,257 हो गई जबकि 10 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 4,527 तक पहुंच गई है. वहीं, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 585 नए मामले जबकि ओडिशा में 170 नए मरीज सामने आए.
तेलंगाना में कोविड-19 के चलते सभी परीक्षाएं स्थगित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना के विश्वविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक और अन्य डिग्री पाठ्यक्रमों की चल रही और आगामी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राज्य में कोविड-19 के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में वृद्धि के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण यह निर्णय लिया गया है.
दिल्ली में करीब 3 महीने बाद कोरोना के 1200 से ज्यादा नए मामले आए सामने
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण रफ्तार पकड़ता मालूम हो रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 1254 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,51,227 हो गई. 18 दिसंबर 2020 के बाद यह पहला मौका है जब राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए. 18 दिसंबर को यहां 1418 नए मरीज मिले थे.
कोविड-19 लॉकडाउन के बाद पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में ओमान से भिड़ेगी भारतीय फुटबॉल टीम

भारत की युवा फुटबॉल टीम गुरूवार को यहां एक साल से भी ज्यादा समय बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में चुनौतीपूर्ण टीम ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी और करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री की अनुपस्थिति में उसकी निगाहें बिना किसी दबाव के खेलने पर लगी होंगी. छेत्री कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद इस वायरस से उबर रहे हैं और वह टीम के दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों (दूसरा मैच शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ) में टीम के साथ नहीं होंगे. 

कोविड-19 का असर : रेलवे की यात्रियों से कमाई करीब 70 प्रतिशत घटी, माल ढुलाई से आमदनी बढ़ी

रेलवे को कोविड-19 महामारी की वजह से चालू वित्तवर्ष में यात्री भाड़े के मद में 38,017 करोड़ रुपये के राजस्व का घाटा हुआ लेकिन सदभावना के तहत श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों के चलाने से घाटे की कुछ क्षति पूर्ति हुई। वहीं माल ढुलाई के नवोन्मेषी तरीकों को अपनाने से रेलवे का इस मद में राजस्व पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है. 
कोविड-19 लॉकडाउन के एक साल: भारत अभी भी बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है


कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए पिछले साल 25 मार्च को लागू किए गए लॉकडाउन के चलते पैदा हुआ आजीविका का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और एक साल बाद भी भारत बेरोजगारी की समस्या से उबर नहीं पाया है. सरकार ने महामारी के घातक प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया था, लेकिन इससे आर्थिक और वाणिज्यिक गतिविधियां थम गईं और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा तथा प्रवासी मजदूरों के पलायन ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. 

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2021 में बेरोजगारी की दर 6.9 प्रतिशत रही, जो पिछले साल इसी महीने में 7.8 प्रतिशत और मार्च 2020 में 8.8 प्रतिशत थी. 

आंकड़ों से पता चलता कि अप्रैल में बेरोजगारी दर 23.5 प्रतिशत तक पहुंच गई थी और मई में यह 21.7 प्रतिशत पर रही। हालांकि, इसके बाद थोड़ी राहत मिली और जून में यह 10.2 प्रतिशत और जुलाई में 7.4 प्रतिशत रही. 

सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक हालांकि बेरोजगारी की दर पिछले साल अगस्त में फिर बढ़कर 8.3 प्रतिशत और सितंबर में सुधार दर्शाते हुए 6.7 फीसदी हो गई. 
भारत में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका 

भारत का वैक्सीनेशन कवरेज 5 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है.  पिछले 24 घंटों में देश में 23 लाख से ज्यादा लोगों को इसकी खुराक लगी है.
मिजोरम में कोविड-19 का एक नया मामला

मिजोरम में 40 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,452 हो गई. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 18 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि संक्रमित पाई गई महिला आइजोल जिले की निवासी हैं और उनमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था. 
ठाणे के महापौर ने कोविड-19 रोधी टीके की अतिरिक्त खुराक मांगी

ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कोविड-19 रोधी टीके की अतिरिक्त खुराक मांगी है. म्हस्के ने बताया कि ठाणे नगर निगम (टीएमसी) को 'कोविशील्ड' की 1,62,500 खुराक मिली थीं, जिसमें से 94,042 खुराक का उपयोग किया जा चुका है और 68,458 बाकी हैं. वहीं 'कोवैक्सीन' की 39,220 खुराक मिली थीं और 20,825 बाकी हैं. 
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 2,538 नए मामले, 11 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,538 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,93,154 हो गए, जबकि 11 मरीजों की मौत होने के साथ जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,403 हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

पिछले 24 घंटों में 275 लोगों की मौत

कोरोना के मामलों में इजाफा के साथ मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है, पिछले 24 घंटों में 275 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है, इसी के साथ इस खतरनाक वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 1,60,441 हो गई है. 
कोरोना से ठीक होने वालों की दर 95.49 फीसदी 

पिछले 24 घंटों में 23 हजार 907 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे. इसी के साथ अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या 11,205,160 हो गई है. 
देश में इस वक्त 3.68 लाख कोरोना एक्टिव

देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख 68 हजार 457 हो गई है, जोकि कुल मामलों का 3.14 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 23 हजार 80 एक्टिव मरीज दर्ज किए गए हैं. 
साल 2021 में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले

पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 47,262 मामले, नए COVID-19 केसों में 16 प्रतिशत बढ़ोतरी, कुल संक्रमितों की संख्या 11,734, 058 हुई. 
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत, 480 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 480 नये मामले मंगलवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,26,506 हो गई है. वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में चार और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालो की संख्या 2,807 हो गई है. राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 4,262 हो गई है. 
बेटे आदित्य के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के बाद उनकी मां एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने 11 मार्च को यहां सरकारी जे जे अस्पताल में कोरोना वायरस निरोधक टीके की पहली खुराक ली थी. 
आंध्र प्रदेश के एक निजी कॉलेज में 160 से ज्यादा विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में राजामहेंद्रवरम के एक निजी कॉलेज में 163 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पूर्वी गोदावरी जिले में आज ही संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख के पार हो गई. यह राज्य का एकलौता ऐसा जिला है, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण का तेजी से प्रसार हुआ. 
संजय दत्त ने लगवाया कोविड-19 का टीका

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने मंगलवार को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक लगवाई. 61 वर्षीय दत्त ने शहर के बीकेसी टीका केंद्र में टीक लगावाते हुए अपनी तस्वीर ट्वीट की और लिखा, ''मैंने आज बेकेसी टीका केंद्र में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली.'' दत्त पिछले साल कैंसर से ग्रसित पाए गए थे. 

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1910 मामले सामने आये

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1910 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,588 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 46 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. वहीं 414 लोगों ने घर पर पृथकवास की अविध पूर्ण कर ली है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 20 मरीजों की मौत हुई है. 
महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि मंगलवार को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, उनका स्वास्थ्य ठीक है. यह दूसरी बार है जब सामाजिक न्याय मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इससे पहले वह पिछले साल जून में संक्रमित हो गए थे. 
उप्र में कोविड-19 के 638 नये मामले, संक्रमण से चार और मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और रोगियों की मौत होने के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8764 हो गई। वहीं कोविड-19 के 638 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,08,709 हो गयी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com