4 years ago
नई दिल्ली:
Coronavirus India Updates: भारत ने मंगलवार को एक बार फिर पिछले चार महीनों का सबसे कम आंकड़ा दर्ज किया है. पिछले 24 घंटे में 29,163 नए मामले दर्ज हुए हैं. 14 जुलाई के बाद 1 दिन में सबसे कम मामले हैं. 14 जुलाई को 28,498 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देश मे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 88,74,290 हो गई है. इधर अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना (Moderna) ने दावा किया है कि उसकी कोरोना वैक्सीन 94 फीसदी से ज्यादा प्रभावी है. मॉडर्ना के इस दावे ने जल्द ही कोरोना वैक्सीन दुनिया को मिलने की उम्मीद बढ़ गई है
Here are the updates on India Coronavirus Cases:
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,840 नये मामले, 68 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,840 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में मंगलवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,52,509 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,840 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में मंगलवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,52,509 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 52 मरीजों की मौत; 3,654 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,654 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,38,217 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि 52 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 7,766 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,654 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,38,217 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि 52 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 7,766 हो गयी है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,27,946 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और व्यक्ति की मौत हो जाने से महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 1,194 पहुंच गई. वहीं वायरस से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,27,946 हो गयी है. राज्य में सोमवार अपराह्न चार बजे से मंगलवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 513 नए मामले सामने आए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और व्यक्ति की मौत हो जाने से महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 1,194 पहुंच गई. वहीं वायरस से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,27,946 हो गयी है. राज्य में सोमवार अपराह्न चार बजे से मंगलवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 513 नए मामले सामने आए.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 6396 नए कोरोना मामले
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6396 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 4,95,598 हो गया. पिछले 24 घंटों में 4421 मरीज ठीक हुए जबकि 99 की मौत हो गई. यहां मृतक संख्या बढ़कर 7812 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6396 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 4,95,598 हो गया. पिछले 24 घंटों में 4421 मरीज ठीक हुए जबकि 99 की मौत हो गई. यहां मृतक संख्या बढ़कर 7812 हो गई है.
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण फारूक, उमर पृथक-वास में गए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद मंगलवार को पृथक-वास में चले गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद मंगलवार को पृथक-वास में चले गए.
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 572 नए मामले, सात मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 572 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,581 हो गई है. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,604 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 572 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,581 हो गई है. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,604 हो गई है.
गुजरात में कोविड-19 के 1,125 नए मामले; 1,116 मरीज ठीक हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,125 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,90,361 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3,815 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,125 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,90,361 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3,815 हो गई.
केरल में कोविड-19 के 5,792 नए मामले, 27 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 5,792 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,372 तक पहुंच गई. वहीं, 6,620 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में वर्तमान में 70,070 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 4,61,394 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 5,792 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,372 तक पहुंच गई. वहीं, 6,620 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में वर्तमान में 70,070 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 4,61,394 लोग ठीक हो चुके हैं.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 922 नए मामले, और 10 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 922 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,85,446 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,102 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 922 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,85,446 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,102 हो गयी है.
त्रिपुरा में कोविड-19 के 77 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 32,039 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में मंगलवार को कोविड-19 के 77 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,039 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 361 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में मंगलवार को कोविड-19 के 77 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,039 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 361 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.
मिजोरम में कोविड-19 के 48 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में कोविड-19 के 48 नए मामले सामने आने से मंगलवार को राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,444 हो गए. नए मामलों में दो महीने के एक बच्चे का मामला भी शामिल है. यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में कोविड-19 के 48 नए मामले सामने आने से मंगलवार को राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,444 हो गए. नए मामलों में दो महीने के एक बच्चे का मामला भी शामिल है. यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी.
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 संक्रमण के 21 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 से 21 और लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल 4,557 मामले हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि 21 नए मामलों में से 13 मामले संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान सामने आए, जबकि आठ लोगों ने हाल में यात्रा की थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 से 21 और लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल 4,557 मामले हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि 21 नए मामलों में से 13 मामले संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान सामने आए, जबकि आठ लोगों ने हाल में यात्रा की थी.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,455 नये मामले, और 19 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में और 19 लोगों की मौत हुई है, वहीं संक्रमण के 1,455 नये मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,14,270 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में और 19 लोगों की मौत हुई है, वहीं संक्रमण के 1,455 नये मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,14,270 हो गई है.
कोविड-19 संक्रमण से उबरे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 से संक्रमित पाए गए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की रिपोर्ट में उनके संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि हुई है और उन्हें मंगलवार को यहां अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 से संक्रमित पाए गए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की रिपोर्ट में उनके संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि हुई है और उन्हें मंगलवार को यहां अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई.
नोएडा में कोविड-19 के 132 नए मामले
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 132 नए मरीज सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर 115 मरीज ठीक हुए हैं. यहां अब तक वायरस से कुल 73 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से संक्रमित 132 मरीज पाए गए हैं जिसके बाद जिले में अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,566 हो गई है.
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 115 मरीज उपचार के दौरान ठीक हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 19257 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. दोहरे ने बताया कि यहां कुल 1,236 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 73 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो गई है. (भाषा)
महाराष्ट्र : औरंगाबाद में कोविड- 19 के 65 नए मामले
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोनावायरस के 65 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 41,662 हो गए. वायरस से यहां 1,119 लोगों की मौत हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 82 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई. अभी यहां कुल 39,987 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 556 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि नए 65 मामलों में से 45 औरंगाबाद शहर और 20 ग्रामीण इलाकों में सामने आए.
दिल्ली में लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
झारखंड में कोविड-19 के 166 नए मामले, चार और संक्रमितों की मौत
झारखंड में बीते 24 घंटों में कोविड-19 से चार व्यक्तियों की मौत हो गई जिसके चलते राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 928 हो गई. यहां संक्रमण के 166 नए मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,230 हो गई.
EPL के दौरान ताजा जांच में 16 कोरोना पॉजिटिव
इंग्लिश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की ताजा दौर की कोरोना संक्रमण जांच में 16 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. जून में फुटबॉल बहाल होने के बाद से एक सप्ताह में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है.
लीग ने कहा कि नौ से 15 नवंबर के बीच 1207 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की जांच की गई . पॉजिटिव पाए गए लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया गया लेकिन वे 10 दिनों तक क्वार्ंटीन में रहेंगे. (भाषा)
तेलंगाना में कोविड-19 के 952 नए मामले, 3 लोगों की मौत
तेलंगाना में कोविड-19 के 952 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2.59 लाख के पास पहुंच गए. वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,410 हो गई.
राज्य की ओर से जारी बुलेटिन में 16 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 150 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद मेडचल मल्काजगिरि में 77 , भद्रादी कोठागुडम में 71 मामले सामने आए हैं.
राज्य में अभी 13,732 लोगों का इलाज चल रहा है. यहां मरीजों के ठीक होने की दर 94.14 प्रतिशत है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है. तेलंगाना में अभी तक कुल 49.29 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. (भाषा)
रिकवरी रेट 93.42% पर
कोरोना का रिकवरी रेट 93.42% चल रहा है. वहीं, डेथ रेट 1.47% है. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 82,90,370 है, वहीं, अब तक इससे कुल 1,30,519 मौतें हो चुकी हैं. देश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,53,401 है.
पिछले 24 घंटों में 8,44,382 टेस्ट हुए हैं. वहीं, अब तक कुल 12,65,42,907 टेस्ट हो चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट 3.45% चल रहा है.
17 नवंबर के आंकड़े
बिहार में कोविड-19 के 517 नए मामले सामने आए, पांच और मरीजों की मौत
बिहार में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और मरीजों की जान चली गयी जिन्हें मिलाकर अबतक प्रदेश में 1,189 लोगों की मौत इस महामारी में हो चुकी है.वहीं, इस अवधि में कोविड-19 के 517 नए मरीज सामने आए है. इसके साथ ही बिहार में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,27,433 हो गयी है.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1,110 नए मरीज सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,110 नए मामलों की पुष्टि हुई है.इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,11,644 हो गई है. राज्य में इस अवधि में 17 और संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक छत्तीसगढ़ में 2,604 लोगों की जान इस महमारी में जा चुकी है. राज्य में सोमवार को 140 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,174 संक्रमितों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की.